भदोही। गुरूवार को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में पूरा देश गमजदा है। पुरे देश में वीर शहीदों के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित किये जा रहे है। लेकिन कुछ ऐसे भी मामले देखने को मिल रहे है कि लोग देश के जवानों की शहादत को याद करने पर अपने आंसूओं को रोक नही पा रहे है।
ऐसा ही एक मामला भदोही जिले के जंगीगंज में स्थित एक डिग्री कालेज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शालिनी सिंह नाम की एक छात्रा की आंखें उस समय भर आई जब वह शहीदों के सम्मान में अपना विचार व्यक्त कर रही थी। शालिनी सिंह ने कहा कि भारत का हर नागरिक यदि सुरक्षित है तो वह देश के जाबांज व देशभक्त सैनिको के वजह से। जो दिन रात हर मौसम में सभी कठिनाइयों को सहते हुए देश की सीमा पर डटे रहते है और अपनी जान की परवाह नही करते है।
शालिनी ने कहा कि सरकार को चाहिए देश के जवानों के शहादत का बदला जरूर ले। नही तो आतंकवादियों और उनके समर्थको का मनोबल ऐसे ही बढा रहेगा। इस मौके पर काफी छात्र-छात्रओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।