Home गुजरात भदोही के शशि दूबे बने कांग्रेस के सूरत शहर जिलाध्यक्ष

भदोही के शशि दूबे बने कांग्रेस के सूरत शहर जिलाध्यक्ष

830
0
shashi dubey

सूरत। पूर्वांचल के भदोही जिले के शशि दूबे को कांग्रेस अन्य भाषा भाषी सेल सूरत शहर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अन्य भाषा भाषी सेल के चेयरमैन दीनानाथ सिंह ठाकुर ने किया है। श्री दूबे की इस नियुक्ति से सूरत में रहने वाले उत्तरभारतीयों में हर्ष की लहर व्याप्त है।

बता दें कि शशि दूबे भदोही जिले के मोढ़ क्षेत्र के हरीपट्टी गांव के रहने वाले हैं। पिछले 28 साल से श्री दूबे सूरत के चौरासी तहसील के दिंडोली में रहते हैं और 26 साल से कांग्रेस से जुड़े हुये हैं। श्री दूबे ने अपनी राजनीतिक शुरूआत कांग्रेस के यूथ कमेटी में सूरत शहर के ज्वाईट सेक्रेट्री पद से किया था और इस पद पर 3 साल रहे।

उनके कार्यो को देखते हुये कांग्रेस ने उन्हें मूल संगठन में ले लिया और ईस्ट जोन का जनरल सेकेट्री नियुक्त किया और इस पद पर भी वे तीन साल तक बने रहे। फिर आप डेढ़ साल तक कांग्रेस के वार्ड 24 के प्रभारी रहे। कांग्रेस के प्रति किये जा रहे कार्यो के प्रति समर्पण के कारण श्री दूबे को यूपीए सरकार में 1995 में रेलवे एडवाइजर कमेटी का एडवाइजर नियुक्त किया गया। श्री दूबे गुजराज प्रदेश कांग्रेस कमेटी अन्य भाषा भाषी सेल में प्रदेश के जनरल सेक्रेट्री व प्रवक्ता भी रहे।

इसके साथ ही सामाजिक कार्यो में भी श्री दूबे ने हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के अलावा आपने हमेशा व्यापारिक हितों के लिये संघर्ष किया। जीएसटी को लेकर कपड़ा व्यापारियों के हित की लड़ाई लड़ी और रेलवे में सुविधाओं को दिलाने में भी अग्रणी भूमिका निभायी।

मौजूदा समय में श्री दूबे राष्ट्रीय ब्राह्मण संरक्षण संगठन के आल इंडिया के जनरल सेकेट्री, ह्यूमन राइट प्रोटक्शन ब्यूरो के गुजरात प्रदेश के जनरल सेकेट्री व उत्तर भारतीय रेलवे संघर्ष समिति के फाउण्डर सहित करीब एक दर्जन संस्थाओं से जुड़कर कार्य कर रहे हैं। श्री दूबे की इस नियुक्ति से उत्तर भारतीयों संगठनों ने खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply