भदोही : गोपीगंज नगर के वार्ड नम्बर तीन आजाद नगर निवासियों के सामने वर्तमान समय में जल निकासी एक गंभीर समस्या बन गई है। स्थिति यह है कि कोई सड़क पर पानी बहा रहा है, तो कोई किसी दूसरे के भूमिधर जमीन में पानी बहा रहा है, जिसको लेकर कभी-कभी पास पड़ोस के लोगों में विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो जाया करती है। इसके साथ ही गंदे पानी के एकत्रित हो जाने से मच्छर समेत अन्य कई गंभीर बीमारियां जन्म ले रही है, जिससे आए दिन लोगों के घरों के छोटे बच्चे बीमार हो रहे हैं। उक्त समस्या को लेकर निवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता को पत्रक देकर अवगत कराया साथ ही मांग किया कि अतिशीघ्र उक्त मोहल्ले में नाला निर्माण करवाया जाए जिसको लेकर चेयरमैन ने नगर वासियों को सकारात्मक जवाब देते हुए शीघ्र ही उच्चाधिकारियों तक बात पहुंचाने की बात कही। इस मौके पर वार्ड सभासद गुड्डू यादव, रामचंद्र सेठ, जय प्रताप सिंह, दिनेश पटेल, प्रेमचंद सेठ, श्याम जी यादव, किशन मोदनवाल, शंभू मिश्रा, बबलू, राजू सिंह, धीरज सोनकर, समेत वार्ड वासी रहे।