Home जौनपुर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने राज्यपाल को भेजा पत्रक

11 सूत्रीय मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने राज्यपाल को भेजा पत्रक

जनपद जौनपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक सुधाकर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने वित्तविहीन शिक्षकों को आर्थिक सहायता/मानदेय सहित कुल 11 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सौंपा।
राज्यपाल को सम्बोधित मांग पत्र के बाबत बताया गया कि शिक्षकों ने कहा कि इससे पहले माध्यमिक शिक्षक संघ विश्व व्यापी कोरोना महामारी की स्थिति में शिक्षण संस्थाओं वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय, मदरसा, बेसिक एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों एवं अन्य निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्य कर रहे शिक्षकों एवं कर्मचारियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उनके समक्ष इस संकट काल में गम्भीर आर्थिक कठिनाइयों में प्रदेश के अन्य निजी संस्थानों में कार्य करने वाले शिक्षक एवं कर्मचारीयों की तरफ भीआर्थिक एवं अन्य सुविधाओं हेतु राहते देने का निवेदन कई पत्रों के माध्यम से करने के साथ ही प्रदेश के विधानसभा/विधान परिषद सदस्यों के माध्यम तथा बीते 21 जुलाई को प्रत्येक जनपद के मुख्यालय पर प्रतिनिधिमण्डल द्वारा ज्ञापन देकर इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से निवेदन भी किया गया था।
उसमें स्पष्ट रुप से कहा गया था कि शिक्षण संस्थाओं के बन्द रहने के कारण छात्रों द्वारा शुल्क न देने से प्रबन्धकों द्वारा शिक्षकों को वेतन पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा है जिससे ऐसी संस्थाओं में कार्य करने वाले शिक्षक ,कर्मचारी का परिवार भूखमरी की स्थिति में जी रहा है। इस स्थिति में संघ अपने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट करते हुए आग्रह करता है कि प्रदेश सरकार को यह निर्देश दें कि निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों को आर्थिक सहायता प्रदान करें जिससे इस महामारी काल में इनके परिवार का सम्मान के साथ भरण-पोषण हो सके। प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, जिला सह संयोजक प्रमोद सिंह, संयोजक समिति के सदस्य डा. प्रविन्द सिंह, जय प्रकाश सिंह, जय किशुन यादव, राम प्रकाश सिंह, चन्द्र प्रकाश दूबे शामिल रहे।

Leave a Reply