मुंबई। युवा ब्रिगेड असोसिएशन द्वारा शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर “शिक्षकों का सम्मान समारोह ” भान बाई निवास,म गांधी रोड़, मुलुंड(प)पर अध्यक्ष डॉ .सचिन सिंह द्वारा आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद्
डॉ आर एम पाल एवं संचालन समाजसेवी बीरेंद्र पाठक द्वारा किया गया।
प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ बाबुलाल सिंह (उपाध्यक्ष-मुंबई कांग्रेस) उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्रीमती प्रभा शर्मा (राजीव गांधी विद्यालय),राजकुमार यादव (महापौर ठामपा पुरस्कृत शिक्षक),जितेंद्र शर्मा (शिक्षक नई मुंबई मनपा),हेमलता सिंह(दयानंद वैदिक विद्यालय),विभा पाठक( एम बी एस स्कूल, कलवा,ठाणे ),श्रीमती जयबाला सिंह(शिक्षिका)
,राकेश मिश्रा(शिक्षक),दयाशंकर पाल(कराटे प्रशिक्षक),अजय पटेल (शिक्षक),नवीन सिंह(शिक्षक)का सत्कार शाल,पुष्पगुच्छ एवं भेंट वस्तु देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ बाबुलाल सिंह ने महात्मा ज्योतिबा फुले,सावित्री बाई फुले, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन(पूर्व राष्ट्रपति) को याद करते हुये कहा कि शिक्षक ही भावी पीढ़ी के राष्ट्र निर्माताओं (बच्चों)को गढ़ते हैं।उन्हें इस योग्य बनाते हैं कि भविष्य में बच्चे अपने पैरों पर खड़े होकर अपने परिजनों की साथ साथ देश की सेवा भी करते रहें।
इस अवसर पर समाजसेवी योगेंद्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र मिश्रा,अविनाश पाठक,संतोष जैसवार, प्रदीप शर्मा,अजय सिंह ने भी अपने विचार रखें और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।