भदोही : वहिदानगर में आयोजित वीरांगना ऊदा देवी बारात भवन के शिलान्यास समारोह में ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र ने किया। इस मौके पर विजय मिश्र ने कहा कि अहसान नही हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि आपके बच्चे पढें, आपको बिजली, पानी, आवास और दवा मिलें। बच्चों को सरकारी विद्यालय में पढने को भेजे। क्योंकि प्राइवेट विद्यालय की अपेक्षा सरकारी विद्यालय में ज्यादा योग्य अध्यापक है। महापुरूषों, वीरो, वीरांगना के नाम पर स्मारक होने पर बच्चों को इतिहात की जानकारी होगी जो बहुत जरूरी है। बारात भवन के बारे में कहा कि इससे गरीब लोगों की बेटी की शादी में काफी सहायक होगी। सभी गांवों को आगामी मार्च तक कीचड मुक्त कर दूंगा। ज्ञानपुर विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाना मेरा लक्ष्य है। जहां बिजली, पानी की समस्या हो सूचित करें तुरन्त उपलब्ध करा दूंगा। कहा कि मार्च तक सभी शिलान्यास किये बारात भवनों का उद्घाटन करने के लिए प्रयासरत हूं। सभी जातियों का विकास करना हमारा परम कर्तव्य है। मैं आपका चौकीदार हूं सेवक है, आपका एक वोट भी मेरा सुरक्षा कवच है। आपके सेवा करना मेरा परम कर्तव्य है। आपके कारण ही मेरा पुरा देश में सम्मान हो रहा है। एससी/एसटी पर संशोधन को गलत बताया। नौकरी सबको मिलना संभव नही है। 74%निजी क्षेत्र में और 26% सरकारी क्षेत्र में नौकरियां है। विधायक ने लोगों को स्वरोजगार के तरफ आगे बढने के लिए कहा। इस मौके पर रामलली मिश्र, काजल यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।