ठाणे:मध्य रेल्वे का एक प्रमुख स्टेशन जो दिन के 1 बजते ही खचाखच भर गया था उन शिवसैनिको से जो अयोध्या जाने हेतु विशेष गाङी अयोध्या एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे।
बता दें कि इस गाङी का अधिक जगहो पर ठहराव या पङाव न होने के कारण दूर दराज के भी शिवसैनिक इसी स्टेशन पर अपना हुजूम जमाए थे।
बतातें चलें कि इसी रवानगी के क्रम में कल्याण पूर्व स्थित खङेगोलवली परिसर के SEO तथा कैलाशनगर शिवसेना शाखा के प्रभारी शिवसैनिक जगदीश तरे एवं दत्ता नार्वेकर अपने और शिवसैनिक साथियो के साथ ठाणे स्टेशन पर खङे हुजूम में शामिल थे जिन सबको दोपहर के तकरीबन 3 बजे गाङी में सवार होने को मिला 22 नवंम्बर को जिन लोगो को 23 नवंम्बर को देर रात तक पहुँचने की संभावना है तथा जो सभी शिवसेना के बैनर तले होनेवाले कार्यक्रमो में शिरकत करेगें।
गौरतलब हो कि महीनो पहले से आयोजित इस कार्यक्रम में मुंबई के शिवसैनिको के अलावा ठाणे लोकसभा के तटस्थ एवं सक्रिय शिवसेना के उम्मीदवार माननीय श्री श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में शिवसैनिको की अयोध्या के राम मंदिर के संदर्भ में अयोध्या की रवानगी पर खुशी की लहर व्याप्त है और जिस आयोजन में शिवसैनिको का अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है।