Home मुंबई टीपू सुल्तान के साथ ही औरंगजेब की भी जयंती मनाए शिवसेना-संजय पांडे

टीपू सुल्तान के साथ ही औरंगजेब की भी जयंती मनाए शिवसेना-संजय पांडे

337
0

मुंबई: औरंगाबाद जिले का नाम बदलने, अजान प्रतियोगिता के बाद अब शिवसेना की ओर से टीपू सुल्तान की जयंती मनाने के मामले को लेकर भाजपा ने महाआघाडी सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना पर हमला बोला है। भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडे ने तंज कसते हुए कहा है कि अब समय आ गया है, जब शिवसेना को औरंगजेब की भी जयंती मनानी चाहिए। बता दें कि मीरा-भायंदर के शिवसेना के युवा शहर संगठक सलमान हाशमी ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर टीपू सुल्तान की जयंती पर शुभकामनाएं दी हैं। हाशमी ने इस पोस्टर में शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे, शिवसेना अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे, विधायक प्रताप सरनाईक, गीता भरत जैन समेत अन्य नेताओं के फोटो भी लगाए हैं। पोस्टर में हाशमी ने टीपू सुल्तान को शेर-ए-हिंद की उपाधि से नवाजा है। इसी मुद्दे पर भाजपा ने शिवसेना को जमकर घेरा है। भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा किज् शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे ने हिंदुत्व के लिए सत्ता को लताड़ा था। अब बालासाहब की इसी शिवसेना को किस-किस स्तर तक उतरना पड़ रहा है, यह इसी से साबित होता है। पांडे ने तंज कसते हुए कहा कि शिवसेना को अब यहीं नहीं रूकना चाहिए, उसे अब औरंगजेब की जयंती भी मनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह खबर सुनकर एक बड़ा झटका लगा है। जिस टीपू सुल्तान ने असंख्य हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया, ऐसे क्रूरकर्मा टीपू सुल्तान की जयंती शिवसेना मनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता बरकरार रखने के लिए शिवसेना को औरंगजेब की जयंती मनाने में भी कोई संकोच नहीं होगा। अब यह तो नहीं कहा जा सकता है कि शिवसेना को टीपू सुल्तान का इतिहास मालूम नहीं है, फिर भी वह टीपू सुल्तान की जयंती मनाने निकली है। संजय पांडे ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे ने शिवसैनिकों को हिंदुत्व के लिए लड़ना सिखाया, अब उनकी ही शिवसेना टीपू सुल्तान की जयंती मनाए, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण घटना और कोई हो ही नहीं सकती। दूसरी ओर पोस्टर जारी कर विवादों में आए शिवसेना के युवा शहर संगठक सलमान हाशमी ने कहा कि जहां तक उन्हें मालूम है कि टीपू सुल्तान भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए आजीवन लड़े, और शहीद हुए। हाशमी ने दावा किया है कि टीपू सुल्तान ने कभी हिंदुओं पर अत्याचार नहीं किया। उन्होंने कहा कि वे बगैर जाति-धर्म तथा राजनीतिक के भेदभाव किए देश के सभी महापुरुषों को बधाई देते रहे हैं, टीपू सुल्तान की जयंती पर शुभकामनाएं देना भी इसी कड़ी का हिस्सा है। सलमान हाशमी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ टीपू सुल्तान को बधाई दी है, न कि उनकी जयंती पर किसी कार्यक्रम का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके द्वारा टीपू सुल्तान की जयंती पर जारी पोस्टर से भी छेड़छाड़ की गई है, जिसकी शिकायत वह स्थानीय पुलिस स्टेशन में तथा शहर के पुलिस आयुक्त डॉ सदानंद दाते से करने जा रहे हैं। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, लिहाजा वह इस मुद्दे पर ओछी राजनीति कर रही है। पुलिसिया जांच में उन्हें जरूर इंसाफ मिलेगा, यह भरोसा हाशमी ने जताया है। इस मामले में स्थानीय शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक तथा गीता भरत जैन से भी प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, लेकिन वे इसके लिए उपलब्ध नहीं थे।

Leave a Reply