Home बस्ती मंदिर निर्माण की मांग को लेकर शिवसेना ने हवन यज्ञ कर सौपा...

मंदिर निर्माण की मांग को लेकर शिवसेना ने हवन यज्ञ कर सौपा ज्ञापन

480
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

बस्ती: शिवसेना पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि निर्माण की मांग और अयोध्या में मंदिर के लिये जान गंवाने वाले कारसेवकों के आत्मा की शांति हेतु अमहट स्थित शिवमंदिर पर यज्ञ हवन के बाद जिलाप्रमुख अर्जुन गुप्ता ‘अजय’ के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में शिव सैनिकों ने मांग किया है कि अयोध्या धाम में मर्यादा पुरूषोत्त्म श्रीराम का राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण शीघ्र शुरू कराने के लिये प्रभावी कदम उठाया जाऐ। उत्तर प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार से आग्रह करे कि अध्यादेश लाकर मंदिर निर्माण के तिथि की घोषणा कर उसका निर्माण शुरू हो क्योंकि हिन्दू समाज का धैर्य अब जबाब दे रहा है। इसके साथ ही शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे जी ने अयोध्या आकर जो प्रश्न उठाये, सरकार और समाज का ध्यानाकर्षण किया सरकार उस पर गंभीरता से विचार कर त्वरित प्रभावी निर्णय ले।
यज्ञ-हवन और ज्ञापन सौंपते समय जिलाप्रमुख अर्जुन गुप्ता ‘अजय’ के साथ मण्डल प्रमुख संजय प्रधान, दीपक गोस्वामी, सौरभ श्रीवास्तव, ऋषभ पाण्डेय, शंकर सोनी, रोहित चौधरी, भीम यादव, दीपक उपाध्याय, राजा कन्नौजिया, प्रवीण चौधरी, आकाश भारद्वाज, अर्चित कसौधन, मनीराम मौर्य, राम सेवक चौधरी, नयन कुमार, अमित श्रीवास्तव, राम प्रकाश, लक्ष्मी गुप्ता, बब्लू, रामललित यादव, महेन्द्र गिरी के साथ ही अनेक शिव सैनिक शामिल रहे।

Leave a Reply