Home मुंबई मनपा की अगली जंग फतह करेगी शिवसेना – सलमान हाशमी

मनपा की अगली जंग फतह करेगी शिवसेना – सलमान हाशमी

183
0

भायंदर। नवरात्रि की अष्टमी और नवमी के संमिश्रित पर्व और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एक वर्ष पूरे होने पर मीरा-भायंदर की निर्दलीय विधायक गीता भरत जैन के शिवसेना में शामिल होने पर राजनीतिक गलियारों में भले ही कुछ भी अटकलें लग रही हों, लेकिन इतना तय है कि गीता सार के इस अध्याय का खामियाजा अंततः टुकड़े-टुकडे में बंटी भाजपा को आने वाले दिनों में अवश्य ही भुगतना पड़ेगा। गीता भरत जैन के शिवसेना में शामिल होने पर उनका सत्कार शिवसेना के उपजिलाप्रमुख शंकर विरकर की मौजूदगी में शिवसेना के मीरा-भायंदर युवा शहर संगठक सलमान हाशमी और उनकी समूची टीम ने पूरी गर्मजोशी से किया।

युवा शहर संगठक सलमान हाशमी ने इस अवसर पर कहा कि विधायक गीता जैन ने भाजपा मे रहते हुए बहुत काम करने का प्रयास किया, परंतु भाजपा मे एक व्यक्ति के कारण उनको हमेशा नजरअंदाज किया गया। हाशमी ने कहा कि गीता जैन ने उद्धव जी ठाकरे के उपस्थित मे शिवसेना मे प्रवेश किया। यह शिवसेना के लिए शुभ तो भाजपा के लिए शनि की साढ़ेसाती से कहीं कम नहीं है। सलमान हाशमी ने कहा कि पालक मंत्री एकनाथ शिंदे और सांसद राजन विचारे के मार्गदर्शन में विधायक प्रताप सरनाईक ने न सिर्फ कोरोना काल, अपितु सदैव पिछले ग्यारह वर्षों में शहर की भलाई के लिए बगैर भ्रष्टाचार का कोई आरोप लगे सबसे बेहतर काम किया है, और जनता भी इसे मानती हैं।

हाशमी ने कहा कि शहर के नागरिकों को भी अब पूरा भरोसा हो चुका है कि शहर के विकास और लोगों की समस्यायों के निराकरण के लिए महज शिवसेना ही सक्षम है। हाशमी ने कहा कि जहां एक ओर मनपा में सत्ताधारी भाजपा अपने भ्रष्टाचारी कृत्यों से कम धड़ों में बंटी हुई है, वहीं गीता ताई के शिवसेना में शामिल होने से हमारा उत्साह बढ़ा है, और पूरा शहर भगवामय हो गया है।

Leave a Reply