Home मुंबई शिवसेना के प्रयासों से दूर होगी सरकारी वसाहत में पानी की समस्या

शिवसेना के प्रयासों से दूर होगी सरकारी वसाहत में पानी की समस्या

243
0

मुंबई। बांद्रा पूर्व स्थित सरकारी वसाहत परिसर में पानी की समस्या जल्द ही समाप्त होने जा रही है शिवसेना के प्रयासों से अब यहां के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री एडवोकेट अनिल परब के निर्देशानुसार मुंबई के पूर्व महापौर प्रिं विश्वनाथ महाडेश्वर के नेतृत्व में, प्रभाग क्रमांक 93 की शिवसेना नगरसेविका रोहणी योगेश कांबले के प्रयत्नों से पानी की समस्या को लेकर सरकारी वसाहत के पदाधिकारियों तथा संबंधित अधिकारियों की बैठक के बाद महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इस बैठक में प्रिं विश्वनाथ महाडेश्वर तथा रोहिणी योगेश कांबले के अलावा सार्वजनिक बाॅध विभाग के अभियंता संदीप नागरे, जाधव, विधानसभा समन्वयक अनिल त्रिबककर ,शाखा प्रमुख बबन सालवी, शाखाप्रमुख संतोष कदम, महिला शाखासंगठक वसुधा कुडतरकर उपस्थित रहे । बैठक में तय किया गया कि पुरानी पाइप लाइनों का नूतनीकरण किया जाए तथा पानी योग्य दबाव से नियमित छोड़ा जाए। बैठक के दौरान इस संबंध में पीडब्ल्यूडी अधिकारी श्री वसईकर से भी चर्चा की गई एसोसिएशन की तरफ से महासचिव प्रमोद शेलार, सदस्य मोहन विचारे, विनायक जाधव, प्रकाश कांबले, नंदू मिराशी तथा सुभाष पालव समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।

Leave a Reply