मुम्बई: ईशान्य मुम्बई से सासंद रह चुके सोमैया का टीकट आखिरकार कट ही गया। अब इस सीट से मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले नगरसेवक मनोज कोटक को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। इससे पहले कोटक को विधान परिषद में पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ने दो बार कोशिश की थी, लेकिन दोनों बार असफल हो गए थे। भांडुप विधानसभा से भी मनोज को विधायक का चुनाव भी लड़ाया, लेकिन वह हार गए। वही बीएमसी चुनाव के दौरान सोमैया ने सीधे-सीधे उद्धव ठाकरे पर कमीशनखोरी के आरोप लगाए थे। तब से शिवसैनिक सोमैया से खार खाए थे।
अब लोकसभा के लिए गठबंधन के बाद स्थानीय शिवसैनिकों को हिसाब चुकाने का मौका मिल गया। शिवसेना ने वीटो कर दिया कि अगर सोमैया को टिकट दिया गया, तो शिवसैनिक सोमैया के लिए काम नहीं करेंगे, और सौमैया के खिलाफ प्रचार करगे। इसी कारण सोमैया का टिकट लटका था। बुधवार को इसका पटाक्षेप हो गया। शिवसेना के इस कोप से सोमैया को कोटक के प्रचार की कमान संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ में यह कमान प्रकाश मेहता के हाथ मे भी रहेगी।