भदोही। औराई क्षेत्र के कैयरमऊ दीनानाथपुर निवासी भोलानाथ मिश्र के दुसरे पुत्र शिवराज मिश्र का झारखंड पीसीएस (जे) में 28वीं रैंक पर सिविल जज के पद पर चयन होने से परिजन समेत जिले में खुशी का माहौल है। लोग शिवराज मिश्र के चयन पर खुशी जाहिर कर रहे है।
मालूम हो की शिवराज मिश्र के पिता भोलानाथ मिश्र अपना छोटा व्यवसाय करते है। और शिवराज का बडा भाई मुम्बई में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है। और शिवराज के छोटे भाई प्रेमराज मिश्र थलसेना में तैनात है। शिवराज को कोई बहन नही है। शिवराज के चाचा प्रदीप मिश्र ने बताया कि वह हमेशा से ही पढाई-लिखाई में लगे रहते और सरकारी नौकरी करने का पक्का इरादा बनाये थे। कहा कि जब शादी की बात होती तो कहते कि जब तक अपने पैर पर खडा नही हो जाऊंगा। शादी नही करूंगा। विदित हो कि शिवराज की इण्टर तक की शिक्षा भदोही में ही हुई। इलाहाबाद( प्रयागराज)से बीएससी और बीएचयू से कानून की डिग्री ली। और झारखंड में आयोजित पीसीएस (जे) की परीक्षा में 28 वीं रैंक का साथ उत्तीर्ण की।
शिवराज की माता उर्मिला देवी ने बताया कि सफल होने के बाद शिवराज ने फोन करके मुझे जानकारी दी। और यह खबर सुनकर मै बहुत ही खुश हुई और सभी को इसके बारे में बताया। कहा कि खुशी के मारे आंखो से आंसू टपक पडे कि मेरा बेटा जज हो गया है। उर्मिला देवी ने कहा कि सभी पढाई करने वाले बच्चे मेहनत के साथ पढ-लिखकर सफल हो और माता-पिता व जिले का नाम रोशन करें। शिवराज के गांव के लोगो ने भी शिवराज की प्रशंसा करते हुए कहा कि लगता था कि वह गांव का नाम रोशन करेगा।