Home जौनपुर जौनपुर में जहरीली चाय पीने से दुकानदार व नौ फेरीवालों की तबीयत...

जौनपुर में जहरीली चाय पीने से दुकानदार व नौ फेरीवालों की तबीयत बिगड़ी

383
0
हमार पूर्वांचल
अयोध्या न्यूज़

जौनपुर : शाहगंज में रहकर फेरी लगाकर सामान बेचने वाले फेरीवालों के लिए ठंढ में अलसुबह टॉनिक का काम करने वाली चाय जहर बन गयी। चिरैया मोड़ पर एक दुकान से बुधवार की सुबह चाय पीने के बाद दुकानदार समेत दस लोगों की हालत बिगड़ गयी। हालत गम्भीर होने पर सभी को ग्रामीणों की मदद से राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
सिद्धार्थ नगर जिले के केवटली नानकार निवासी जीतनरायण (65), मदन (25), संतोष (42) इसका पुत्र सचिन (15), बस्ती जिले के सोनार थानांतर्गत खाजेपुर निवासी निरंजन गुप्ता (43), शंकरपुर सनहा निवासी दीपू गुप्ता (21), सिद्धार्थनगर जिला के डुमरियागंज बढ़नी निवासी अखिलेश (26), महुआरा निवासी कन्हैया (25) और भवानीगंज निवासी शिवकुमार (23) चिरैया मोड़ पर किराए के मकान में रहते हैं। और गांव-गांव फेरी लगाकर फाइबर का सामान बेचने का काम करते हैं।
रोज की भांति बुधवार को भी सभी लोग अलसुबह चिरैयामोड़ स्थित मनोजकुमार की दुकान पर चाय पीने पहुंचे। सभी ने चाय की चुस्की लिया। साथ में दुकानदार मनोज कुमार ने भी चाय पी। चाय पीने के बाद दुकानदार समेत सभी फेरीवालों की तबीयत खराब हो गयी। तभी आस-पास के लोग भी चाय पीने दुकान पर पहुंच गये। दुकानदार मनोज समेत सभी फेरीवालों की हालत गम्भीर देख आनन-फानन में राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया।
जहां उपचार के बाद सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply