Home वाराणसी नशा मुक्त घाट करने के लिए दुकानदारों ने भी बढ़ाया हाथ।

नशा मुक्त घाट करने के लिए दुकानदारों ने भी बढ़ाया हाथ।

802
0

आज काशियाना फाउंडेशन की टीम ने बनारस के घाटों पर दुकानदारों से काशी के घाटों को नशा मुक्त करने के लिए निवेदन किया गया और साथ ही साथ उनको उनके दुकान के नाम से बनी हुई फ्लेक्स गिफ्ट कर उनसे निवेदन किया कि घाटों को नशा मुक्त करने में सहयोग करें।

आपको ज्ञात हो कि काशियाना फाउंडेशन विगत 5 वर्षों से घाटों को नशा मुक्त करने के लिए अभियान चला रही है जिसमें घाटों को नशा मुक्त करके पूरे भारतवर्ष में एक मिसाल कायम कर देशवासियों के सामने रखना चाहती है। इसी कड़ी में आज टिंकू की अड़ी के नाम से विख्यात अस्सी घाट पर चाय की एक स्टॉल है जहां पर नो स्मोकिंग फ्लेक्स उन्हें भेंट कर उनसे निवेदन किया गया घाटों को नशा मुक्त करने में सहयोग करें।

काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने बताया कि हमारी टीम पिछले 5 वर्षों से काशी को नशा मुक्त करने के लिए अभियान चला रही है जिसमें कभी नुक्कड़ नाटक कर युवाओं में नशा को लेकर जागरूक किया गया। माननीय प्रधानमंत्री जी जब बनारस आए थे उनसे मिलने पर काशी को नशा मुक्त करने की गुहार लगाई थी आपको ज्ञात हो कि काशियाना फाउंडेशन बनारस के घाटों को नशा मुक्त करने के लिए सदैव तत्पर है और संकल्पित है। काशियाना फाउंडेशन के उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता जी ने बताया कि युवा कहीं ना कहीं अपने मार्गदर्शक से भटक कर नशा को ही अपना एक लक्ष्य बना रखा है,जिसको हमारी टीम जब भी घाटों पर या बनारस में या पूरे भारत में ऐसी युवाओं को देखती है तो मन में थोड़ा ग्लानि सा महसूस होता है।

आज का युवा भटक रहा है यही युवा देश का भविष्य तय करेगा परंतु नशे से नहीं। गांधी का यही सपना है कि भारत कभी उन्नति करेगा जब यहां का युवा नशे से मुक्त होगा। इसी संकल्प के साथ काशियाना फाउंडेशन 1 अक्टूबर को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर “नशा मुक्त भारत गांधीजी के विचार” पर संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है। फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम में सुमित सिंह,आशीष गुप्ता, अश्वनी सिंह, सुधांशु सिंह, टिंकू जी,विशाल जी आदि लोग उपस्थित रहे।

भवदीय:
सुमीत सिंह
(फाउंडर काशियाना फाउंडेशन)
75 18 45 2222.

Leave a Reply