Home भदोही मतदान दिवस पर बंद रहेगी जिले की सभी मदिरा की दुकाने –...

मतदान दिवस पर बंद रहेगी जिले की सभी मदिरा की दुकाने – जिलाधिकारी

495
0

ज्ञानपुर, भदोही:-जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश भदोही विधान परिषद के 05 खंड स्नातक एवं 06 खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 में मतदान दिवस दिनांक 01 दिसंबर 2020 के दिन लोग शांति बनाए रखने के उद्देश्य आबकारी दुकानों की बंदी एवं मादक वस्तुओं के उपयोग का प्रतिबंधित /नियंत्रित करने हेतु
जनपद भदोही में स्थित देशी शराब,विदेशी मंदिरा,बियर मॉडल शॉप,भांग एवं ताड़ी आदि की थोक व फुटकर बिक्री की समस्त दुकानें तथा शराब बेचने वितरण करने वाले सभी संस्थान दिनांक 01 दिसंबर 2020 को मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व अर्थात दिनांक 29 नवंबर 2020 के सांय 5:00 बजे से दिनांक 01 दिसंबर 2020 को मतदान की समाप्ति होने तक की अवधि के दौरान बंद रहेंगे।

यह भी कहे कि उक्त अवधि में व्यक्तिगत रूप से अपने पास रखी जाने वाली मादक वस्तुओं की सीमा को अधिसूचना के प्रावधानों के अनुसार कड़ाई से नियंत्रित किया जाएगा। निम्नानुसार उक्त बंदी के लिए आबकारी दुकानों के अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल दे नहीं होगा

Reporter – एके फारूकी

Leave a Reply