रिपोर्ट: रामकृष्ण पाण्डेय
सीतामढ़ी/भदोही/उप्र। पर्यावरण सुरक्षा सप्ताह 1 जुलाई से शुरु हो चुका है जो आगामी 7 जुलाई तक चलेगा। इसके मद्देनजर सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं तथा तमाम संगठन जहां पौधरोपण को बढ़ावा देने में जोर-शोर से जुटी हुई हैं। वहीं इन दिनों जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद के निर्देशन में मनरेगा योजना के तहत भदोही जनपद के ग्रामीण आंचल को हरा-भरा करने की मंशा से वृक्ष लगवाने की कवायद सभी ब्लाकों में चल रही है। डीघ ब्लॉक में इस पहल की सफलता को लेकर कदम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
खंड विकास अधिकारी डीघ आजम अली के नेतृत्व में पौधरोपण के लिए ग्रामीण आंचल में लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। गड्ढा खुदाई का कार्य मनरेगा मजदूरों द्वारा निशदिन जारी है। उधर इस कार्य में प्रकृति भी मेहरबान दिख रही है। मेघवाहन ने भी इस अवसर पर जान फूंक दी है। उमड़-घुमड़कर काले बादल हर दिन वर्षा कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों व मजदूरों सहित कर्मियों का उत्साह दिन प्रतिदिन उत्सव मनाने के समान बढ़ता जा रहा है।
बुधवार को भी डीघ के अमिलौर घनश्यामपुर कुड़ीखुर्द केदारपुर छतमी सींकीचौरा सूर्यभानपुर हरिरामपुर दरवासी नवधन कुरमैचा सहित पचासों गांवों में दोपहर को हुई बारिस के बीच मजदूरों का फावड़ा जमकर चला। उधर बुधवार को भारी संख्या में उपस्थित ग्राम प्रधानों रोजगार सेवकों तथा तकनीकी सहायकों के बीच बीडीओ आजम अली ने ब्लॉक परिसर में करीब दर्जनभर पौधे रोपित कर हर घर पौधरोपण पहल का आगाज कर दिया।
बीडीओ ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत पौधरोपण हेतु ब्लॉक के समस्त 98 गांवों में घर-घर गड्ढा खुदाई का अभियान युद्धस्तर पर शुरू हो चुका है। ज्यादा भूमि उपलब्ध कराने वाले किसानों को बड़ी मात्रा में पेड़ लगवाकर प्लॉट सुपुर्द किये जाएंगे। कहा कि इसके अतिरिक्त विद्यालय पंचायत भवन परिसरों तथा सार्वजनिक स्थलों पर भी पेड़ लगवाए जाने की कवायद प्रचलित है। गड्ढा खुदाई कार्य कई गांवों में अंतिम चरण में है पौधरोपण जल्द ही शुरु हो जाएगा।
आजम अली ने कहा कि ना सिर्फ इससे गांव में हरीतिमा का आच्छादन होगा अपितु पर्यावरण सुरक्षा के लिहाज से भी यह पेड़-पौधे औषधि के माफिक कारगर साबित होंगे। उधर ग्रामीणों में भी इस शानदार पहल के प्रति खुशी व जुनून झलक रहा है। इस दौरान एपीओ विनय श्रीवास्तव बीओ दिनेश त्रिपाठी संजय चौहान विकास पांडेय प्रमोद धर्मेंद्र जाबीर रिंकू मनोज शुक्ला वकील मिश्र संजय दुबे संदीप मौर्य सुनील तिवारी ओमशरण श्रीवास्तव प्रेमशंकर विनोद मिश्रा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।