Home मुंबई श्री एम.डी.शाह महिला कालेज ने दी छात्राओं की फीस में बड़ी राहत

श्री एम.डी.शाह महिला कालेज ने दी छात्राओं की फीस में बड़ी राहत

200
0

मुंबई। मलाड में स्थित, जनसेवा समिति संचालित श्री एम. डी. शाह महिला कालेज तथा श्रीमती टी. एस. बाफना जूनियर कालेज ने इस वर्ष छात्राओं की फीस में बड़ी राहत दी है। जनसेवा समिति ने पिछले पचास वर्षों से महिला शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समिति के अध्यक्ष मुंबई के पूर्व शेरिफ डा. मोहन भाई पटेल ने महामारी के हालात से जूझते अभिभावकों और छात्राओं को राहत देते हुए कालेज के सभी प्रकार के कोर्स बी.ए. ,बी.काम. , एम. ए. एम. काम., बीएमएस. बीसीए. बीएमएम.बीए एफ आई.फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, ज्वेलरी डिजाइनिंग जैसे कैरियर कोर्सेज तथा एकेडमिक कोर्सेज की फीस 25 प्रतिशत कम करने की घोषणा की है। महाविद्यालय में 7000 अधिक छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना कैरियर बनाती हैं। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत यहाँ छात्राओं के लिए कई तरह के स्कालरशिप की भी व्यवस्था है।प्राचार्या डा.दीपा शर्मा एवं डा.महेन्द्र ने सभी छात्राओं से समय से प्रवेश लेने के लिए कहा है।

Leave a Reply