Home मुंबई श्रीमद् भागवत कथा जहाँ होती है वहाँ देवी-देवताओं का होता है आगमन-...

श्रीमद् भागवत कथा जहाँ होती है वहाँ देवी-देवताओं का होता है आगमन- पं. बालशुक आचार्य देवव्रत

1089
0

मिरा भायंदर : रविवार मुम्बई से सटे मिरा भायंदर महानगर पालिका के शहीदों की आत्मा शान्ति के लिए व भारत देश विश्व गुरु बने उसके उपलक्ष्य मे अखिल ब्राह्मण विकास प्रतिष्ठान संगठन द्वारा आयोजित सार्वजनिक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन सुबह कलश यात्रा निकाली गई जिससे भारी मात्र मे महिलाओं ने भाग लिया। शहर में आयोजित इस आयोजन मे परम ब्रम्ह ज्ञानी अंतर्राष्ट्रीय विख्यात श्रीमद् भागवत कथा वाचक पं श्री बाल शुक आचार्य देव व्रत जी का आगमन हुआ।

मीरा भायंदर महानगर पालिका की मेयर श्रीमती डिम्पल मेहता जी द्वारा हो रहे भव्य श्रीमद् भागवत कथा का दीप जला कर उद्घाटन किया गया। साथ में ब्राह्मण समाज की शान नगरसेवक पं श्री मनोज राम नारायन दूबे जी’,  ब्रह्म फाउंडेशन के अध्यक्ष पं बी एल शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता व संरक्षक पं बद्री प्रसाद पाण्डेय, भाई वर वधू सूचक के संचालक पं संतोष कुमार पाण्डेय मौजुद रहे। यह कथा सप्तदिवसीय है, जिसके प्रथम दिवस की कथा का शुरूआत मे व्यास जी ने वहा मौजूद श्रोताओं से प्रश्न करते हुए कहा कि ऐसे करोड़ो रूपय खर्च करके भागवत कथा क्यो कराई जाती है, जिन्हें नही पता उसे आज प्रथम दिवस कथा मे बताते हुए आगे की कथा प्रारम्भ करूगा।

कथा की सार्थकता जब ही सिध्द होती है जब इसे हम अपने जीवन में व्यवहार में धारण कर निरंतर हरि स्मरण करते हुए अपने जीवन को आनंदमय, मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करें। अन्यथा यह कथा केवल ‘ मनोरंजन ‘, कानों के रस तक ही सीमित रह जाएगी । भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है और शान्ति व मुक्ति मिलती है। इसलिए सद्गुरु की पहचान कर उनका अनुकरण एवं निरंतर हरि स्मरण,भागवत कथा श्रवण करने की जरूरत है।

श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म#जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं, कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। अंततः कथा जहा होती हैं वहा स्वयं देवी देवताओं का आगमन होता है।

अखिल ब्राह्मण विकास प्रतिष्ठान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.कमलेश पांडेय, प्रवक्ता पं अजय तिवारी ,राष्ट्रीय महासचिव पं नरेन्द्र शुक्ला आदि ने प्रथम दिवस भागवत कथा मे आये भक्तों का बहुत-बहुत आभार।

Leave a Reply