Home बस्ती हवन-पूजन और भण्डारे के साथ श्रीराम कथा सम्पन्न

हवन-पूजन और भण्डारे के साथ श्रीराम कथा सम्पन्न

456
0
हमार पूर्वांचल
मुंबई न्यूज़

ट्रस्ट की तरफ से श्रद्धालुओं में निःशुल्क पुस्तकें वितरित

बस्ती । प्रभु संबंध अभियान के तहत बस्ती कावरिया संघ चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीराम कथा हवन, पूजन और भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ। कथा समापन के अवसर पर ट्रस्ट की तरफ से श्रोताओं को ‘हे प्रभु मैं आपको भूलूँ नहीं’, और ‘कलयुगी गुरुओं से सावधान’ नामक पुस्तकें उपहार के रूप में दी गयी।
कथा वाचक ब्रम्हचारी शिवबली जी ने कहा कि भक्तों को कलयुगी गुरुओं से सावधान रहना पड़ेगा। गुरु वह है जो कर्मयोग, ज्ञानयोग, भक्तियोग आदि साधनों का तत्व ठीक से समझने वाला हो। मंच पर भक्तों के द्वारा लाये 191 लड्डू-गोपाल जी के विग्रह का स्वागत किया, और प्रभु से सम्बन्ध स्थापित करने के अभियान को घर-घर में पहुचाने की अपील की। भ्रूणहत्या, आत्महत्या, धूम्रपान , शराब के सेवन से बचने की सलाह दी।
समापन के अवसर पर कथा में आये सभी श्रोताओं को प्रसाद स्वरूप भोजन कराया गया। बहन प्रज्ञा त्रिपाठी ने सुंदर भजन प्रस्तुत किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष नंद किशोर साहू ने कहा कि प्रभु सम्बन्ध अभियान को जन-जन तक पहुचाने बस्ती कांवरिया संघ पूर्वांचल के सभी जिलों में श्रीराम कथा का आयोजन कराएगा। कथा के समापन अवसर पर ट्रस्ट के सचिव संजय द्विवेदी ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
कथा में नन्द किशोर साहू, संजय द्विवेदी, विवेक गिरोत्रा, सुजाता गिरोत्रा, पूनम साहू, शशि द्विवेदी, राम विनय पांडेय, पंकज त्रिपाठी, रवि शंकर, भारत भाटिया, नरेंद्र शुक्ला, विजय गुप्ता, हरीश पटवा, अनिल पटवा, अजय चौधरी, राजेश मिश्रा, प्रभुप्रीति सिंह, अनूप अरोरा, आनन्द राजपाल, सत्य प्रकाश सिंह, अजय पांडेय, राजाराम,राणा दिनेश प्रताप सिंह, नागेंद्र सिंह, राजेन्द्र नाथ तिवारी, धर्मेंद्र त्रिपाठी, दीपू, डा. अजित नायक, राजेश मिश्रा, परशुराम चौधरी, राम विनय पांडेय जयेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, मनोज गुप्ता,अदालत , राजेश चित्रगुप्त सुनील गुप्ता, हरिमोहन सर्राफ, सुनील गुप्ता, सहित हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply