Home जौनपुर जौनपुर के इस गांव में चौपाल लगाकर मंत्री हुए समस्याओं से रूबरू,...

जौनपुर के इस गांव में चौपाल लगाकर मंत्री हुए समस्याओं से रूबरू, सरकार की गिनायी उपलब्धियां

500
0
jaunpur

जौनपुर। सदर विधानसभा के मानीखुर्द गांव में गुरुवार की रात चौपाल लगाई गयी। जिसमें नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने ग्रामीणों की समस्यायों से रूबरू हुए। और समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।

सोंधी ब्लाक के मानीखुर्द गांव में रात पहुंचे राज्यमंत्री गिरीश यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, पति के मरणोपरांत निराश्रित योजना,उज्ज्वला योजना समेत सभी सरकारी योजनाओं पल चर्चा किए। ग्रामीणों से पूछे कि उपरोक्त सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है कि नहीं। स्कूली बच्चों से मिड डे मील और ड्रेस, स्वेटर जूता मिलने के बारे में पूछे जाने पर बच्चों ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली मीटर लगाने के नाम पर धन उगाही का विद्युत कर्मियों पर आरोप लगाया। जीसे मंत्री ने गम्भीरता से लिया। चौपाल के संपन्न होने के बाद ब्लाक कर्मियों ने राहत की सांस ली।

इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने पद यात्रा निकाल कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाएं और उपलब्धियां बताया। इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, बीडीओ अनुराग राय, प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, एडीओ पंचायत अभयराज यादव, अजय सिंह, अजय कुमार यादल,डीसी मनरेगा कमलेश सोनी, एपीओ संजय कुमार आजाद, उपेंद्रनाथ मिश्र, डॉ.रामसूरत विन्द, राधेश्याम गुप्ता, मनीष गुप्ता, डॉ.गजेंद्र पाण्डेय समेत सभी अधिकारी, ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply