Home भदोही 80 लाख में दिखा चांदी का गदा, नालियां तो जाम हैं जनाब!

80 लाख में दिखा चांदी का गदा, नालियां तो जाम हैं जनाब!

780
0
bhadohi
नगर विकास मंत्री गिरीश यादव को गदा भेंट करते चेयरमैन व अन्य

बारिश से कालीन नगरी भदोही में जल तांडव का नजारा देखने को मिल रहा है। नगर के कई मुहल्लो के घरों में जहां बारिश का पानी घुस गया है वहीं कई कालीन कंपनियो में बारिश के पानी से लाखो रूपये के कालीन भीग कर बर्बाद हो गए हैं। वहीं नालियों की सफाई के लिये स्वीकृत 80 लाख रूपये से सफाई तो नहीं दिखी लेकिन नगर विकास मंत्री के हाथों में चांदी का गदा अवश्य थमा दिया गया।

bhadohi
सफाई न होने से जाम हुआ सीवर, कैसे निकलेगा पानी

बता दें कि नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन श्रीमती महलका सिद्दीकी के कार्यकाल में नगर के पानी निकासी के लिये करोड़ों रूपये खर्च कर दिये गये, लेकिन बिना किसी प्लान के जो व्यवस्था की गयी वह पर्याप्त नहीं थी। जिसका दंश अब कालीन नगरी भदोही झेल रही है। कालीन नगरी भदोही में रात से रूक-रूक हो रही बारिश से भदोही में भीषण जलजमाव हो गया है। इस जल तांडव से लाखो रूपये के कालीन बर्बाद हो गए हैं। क्षेत्र के कई मुहल्लो के मकानो में जहां पानी घुस गया है। घरो में बारिश का पानी घुसने से घरो में रखा बर्तन आदि सामान तैर रहा है। घरो में रखा गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया है। छेड़ीबीर मुहल्ले में कुतुबुद्दीन, झगा, अफसर, मोहर्रम अली तथा रईसु खान के मकान में बारिश का पानी घुसने से गृहस्थी का सामान तहस-नहस हो गया है।

bhadohi
नाली सफाई हुई होती तो सड़क नाव चलाने लायक नहीं बनती

रात से हो रही बारिश से जहां विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है वहीं मलिकाना मुहल्ले में एक विशाल वृक्ष धाराशायी हो गया। यह वृक्ष काफी पुराना बताया जा रहा है। इसी तरह तकिया कल्लन शाह पर बिजली का खंभा भी गिर गया है। कालीन नगरी भदोही में जलजमाव ने भीषण तबाही मचायी है। लोग इसका कारण पूर्व पालिका अध्यक्ष द्वारा कराये गए जलनिकासी व्यवस्था में की गई मनमानी बता रहे हैं। जलनिकासी के नाम पर तो करोड़ो रूपये खर्च किये गए लेकिन समस्या अब भी जस की तस है।

सूत्रों की मानें तो नालियों की सफाई के लिये 80 लाख रूपये स्वीकृत किये गये, लेकिन 80 लाख रूपये से नये चेयरमैन अशोक जायसवाल ने कौन सी नाली सफाई करायी पता ही नहीं चल रहा है। कीचड़ और गंदगी से जगह जगह बने टैंक पटे पड़े हैं जिससे पानी निकासी होना संभव ही नहीं है। सोचनीय बात है कि नगरवासियों की जिन्दगी से पहले भी खिलवाड़ किया गया और अब भी वहीं सिलसिला जारी है।

गत दिनों भदोही में आये नगर विकास मंत्री गिरीश यादव यदि अपना स्वागत कराने के साथ एक बार भदोही का भ्रमण कर लेते तो शायद उनको भी नगर के विकास की सही तस्वीर दिख जाती लेकिन उन्हें भी नगर के लोगों की परेशानियों से कोई लेना देना तो है नहीं। चेयरमैन साहब ने चांदी की गदा पकड़ा दी और भांजते हुये निकल लिये। अब तो यहीं कहना होगा कि 80
रूपये से सफाई तो नहीं दिखी जनाब, बस चांदी का गदा दिख गया।

Leave a Reply