रिपोर्ट वकील दूबे
सुरियावां। मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए सुरियावां विकास खण्ड के महजूदा में एकल विद्यालय परिवार के सुरियावां व ज्ञानपुर संच के पदाधिकारियों व आचार्यो ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। मतदाताओ के मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए ‘खाना तभी बनाऊँगी , जब मतदान करके आऊँगी, छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करो मतदान, पहले करो मतदान फिर करो जलपान समेत कई नारा लगा रहे थे।
साथ ही एकल परिवार के अंचल अभियान प्रमुख ज्योति नारायण ने लोकतंत्र का मान रखने के लिए सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की। मतदाता जागरूक रैली में अधिक से अधिक मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। अंचल प्रतिनिधि रीता देवी ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार सबसे बड़ा अधिकार है और सबसे बड़ा कर्तव्य भी है।
इस रैली में सुरियावां संच प्रमुख कपिल देव यादव, ज्ञानपुर संच प्रमुख विकासकुमार, ताराशंकर ,सीमा , आरती, गुड़िया, मुन्नीलाल, पंचम, विनोद कुमार शेषमणि रामजीत आदि बहुत से लोग रहे।