Home खास खबर सीतामढ़ी को मिलेगा राज्य स्तरीय पर्यटन स्थल का दर्जा: डीएम

सीतामढ़ी को मिलेगा राज्य स्तरीय पर्यटन स्थल का दर्जा: डीएम

984
0

भदोही । उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला भदोही कल शाम अपने स्थापना के 26 साल का जश्न मना रहा है ,इसको लेकर आज शाम हुए एक समारोह में जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कहा की जिले का धार्मिक स्थल सीतामढ़ी को बहुत जल्द राज्य स्तरीय पर्यटन स्थल का दर्जा मिल जाएगा उन्होंने कहा की इसके लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।

उन्होंने कहा जिस तरह भदोही को टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस का दर्जा केंद्र सरकार ने दिया है उसी तर्ज़ पर सीतामढ़ी को भी राज्य स्तरीय पर्यटन स्थल का दर्जा मिलते ही यहाँ का विकास बढ़ जाएगा। 30 जून 1994 को वाराणसी से अलग कर इसे जिला बनाया था उन्होंने कहा कि लोगो की जागरूकता बदलाव आता है स्वास्थ्य ,सफाई, स्वछता जागरुकता से आती है समाज के लोग मिलकर अपनी समस्याएं और सुझाव के साथ आगे आते है प्रसासन और शासन पर दबाव बढ़ जाता है विकास के लिए आवश्यक जागरूक लोग अपने सुझाव दे इसके लिए हमार भदोही बेहतर भूमिका निभा रही है ।

इस मौके पर नगर पालिका परिषद् के चेयरमैन अशोक कुमार जायसवाल ने कहा की जिले में प्रदेश सरकार द्वारा विकास के कई कार्य कराये जा रहे है अब शहर की बढ़ती आबादी को देख कर शहर को सुंदर बनाने केलिए स्वक्षता और शौचालय पर ध्यान दिया जा रहा नगर 10 अत्याधुनिक शोचालय बनाये गए है । करोड़ों की विदेशी मुद्रा देश में लाने वाला भदोही को अब बड़े शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा , जिससे कार्पेट एक्सपो मार्ट में लगने वाले मेले में आने वाले विदेशी आयातक भदोही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विकास बहुत जल्द देखेंगे।

जनप्रतिनधि सहित तमाम क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने इसमें भाग लेकर शहर के विकास को लेकर अपने विचार रखे। सोशल विज़न द्वारा आयोजित हमार भदोही के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने संचालन किया तो इस मौके पर टीम के महेश और संतोष ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अभय पांडे,पुलिश क्षेत्रधिकारी भूषण वर्मा, एके ठुकराल इम्तियाज़ अहमद,गोपाल हर्ष संदेश योगी,विकास यादव ,सुनीता यादव,एच इन मौर्य,आसीस सिंह,डॉ एके गुप्ता,केपी दुबे,राजकुमार बोथरा, आलोक बरनवाल,मुसीर,इकबाल,
राजेश कुशवाहा,दिलीप गुप्ता,संगीता खन्ना,रेनू सिंह,स्नेहलता ने अपने विचार व्यक्त किया ।

Leave a Reply