Home जौनपुर सड़क जाम कर उपद्रव करने के मामले में छह नामजद समेत एक...

सड़क जाम कर उपद्रव करने के मामले में छह नामजद समेत एक सौ अज्ञात पर कायम हुआ मुकदमा

507
0

जौनपुर। जमदहां में शनिवार को सड़क हादसे के बाद सड़क जाम करके बवाल करने के मामले में प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा की तरफ से छह नामजद व एक सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध 7 सीएलए समेत दर्जन भर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कठोर कार्रवाई से उपद्रवियों में हड़कंप मचा है।

जमदहां गांव के पास शनिवार की शाम कार व बाइक की टक्कर हो गयी थी। जिसमें बाइक सवार आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थानान्तर्गत रसावां गांव निवासी नूरुल हसन की मौके पर मौत हो गयी थी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के गांव और जमदहां गांव के ग्रामीणों ने खेतासराय दीदारगंज मार्ग जाम कर दिया था। पुलिस ने जाम हटाना चाहा तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। जिसे लेकर पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गयी। इस दौरान कुछ शरारतीतत्व पुलिस पर ढेले फेंकने लगे। इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस की इस कार्रवाई से उपद्रवी भाग खड़े हुए। जाम हटाने के बाद मृतक के चाचा शम्सेआलम की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार को कब्जे में ले लिया।

घटना के बाद सड़क जाम करने और उपद्रव करने के मामले में पुलिस ने छह नामजद व एक सौ लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 143, 145, 146, 147, 149, 151, 153, 188, 341,353, 504, 506 व 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। अज्ञात में मृतक के गांव रसावां के 25 लोग आरोपी हैं। जबकि छह नामजद व अन्य अज्ञात जमदहां गांव से हैं। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने कहा कि सड़क जाम कर उपद्रव करना बर्दास्त नहीं किया जाएगा। घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply