रिपोर्ट: हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए मड़ियाहू के हिंदू और मुस्लिम युवाओ ने शिवजलाभिषेक के लिए गंगा जल लेने जाते हुए शिवभक्त काँवरियों को लड्डू और पानी पिलाकर बीदा किया, हजारो की संख्या में गंगा जल के लिए जाने वाले कांवरियों का कहना था की अपने आप में यह मड़ियाहूं का पहला कार्यक्रम था जिसमे मुस्लिम युवाओ द्वारा कांवरियों के स्वागत के लिए लड्डू बांटा गया है।
सलाम नमस्ते संस्था के सहयोगी शहज़ाद आलम ने बताया की हम सब युवा मड़ियाहू में ऐसे आयोजन हमेशा करते रहेंगे, वही डॉक्टर अशोक कुशवाहा ने कहा की आने वाले दिनों में सलाम नमस्ते की टीम द्वारा वृक्ष रोपण व् शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। बता दे की सलाम नमस्ते की टीम होली महोत्सव, एक शाम शहीदों के नाम, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कई वर्षो से करती आ रही है संस्था के संस्थापक अमित तिवारी (बबलू) ने सभी कांवरियों और नगर वासियो को सावन माह की शुभकामनाये दी।
मड़ियाहू नगर से कांवरियों का जत्था धूमधाम से निकला, कांवरियों के उत्साह वर्धन के लिए स्थानीय विधायक श्री मति लीना तिवारी जी, साथ में विधायक पति अपूर्वा तिवारी, प्राचीन कांवरिया संघ के अध्यक्ष टम्पू सेठ, माता प्रसाद, अनिल निगम के साथ हजारो की संख्या में कांवरियों की रवानगी की गई। इस उपलक्ष में सलाम नमस्ते फ्रेंड्स क्लब की टीम अध्यक्ष अमित तिवारी, महासचिव व् मीडिया प्रभारी हिमांशु विश्वकर्मा, शहज़ाज़ आलम, डॉ अशोक कुशवाहा, आरिफ हासमी, बेलाल भाई, सम्राट पवन मौर्या, शाह उबैद अंसारी, अशोक साहू, मेराज टी वी यस, सरदार गब्बर सिंह, प्रदीप पांडेय, इजहार अहमद (गुड्डू), सुनील साहू, तारिक़ भाई, बबलू भाई, नागेश, सुनील आदि उपस्थित रहे !