महाराष्ट्र के ठाणे में अब वैश्विक महामारी से जन प्रतिनिधि भी दूर नहीं रह पा रहे हैं! राज्य के एक कैबिनेट मंत्री और उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक और विधायक की नगरसेविका पत्नी की रिपोर्ट भी गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं!इनके साथ इनका ड्रायवर और घर के दो नौकर भी पॉजिटिव मिले हैं जिससे शहर में खलबली मच गई है! बहरहाल नगरसेविका को मुलुंड स्थित फोर्टिस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है!
विदित हो कि ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में दिनों ब दिन कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं! आंकड़ा बढ़कर तीन सौ के पार पहुंच गया है! अब तक ठाणे में एक कैबिनेट मंत्री, उनकी पत्नी, पूर्व सांसद, पुलिस अधिकारी व कर्मचारी, पत्रकार आदि संक्रमित हो चुके हैं! अब इस महामारी का दायरा धीर-धीरे बढ़ता ही जा रहा हैं!अब इसकी चपेट में विधान परिषद सदस्य की नगरसेविका पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है! उक्त नगरसेविका ठाणे के वागले इस्टेट में रहती हैं!ऐसे में यहां के अन्य जन प्रतिनिधियों में भी भय का माहौल बना हुआ हैं!