Home वाराणसी पीएम के वाराणसी में छह लोग क्यों हुये अंधे

पीएम के वाराणसी में छह लोग क्यों हुये अंधे

655
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही से छह मरीजों की आंखें चली गयी। यह घटना वाराणसी के मारवाड़ी अस्पताल में हुई। घटना के बाद परिजनों के हंगामा करने पर डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गया। शाम को शुरू हंगामा देर रात तक चलता रहा। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर अस्पताल प्रबंधन ने पीड़ितों का इलाज करने का आश्वासन दिया।
मामले की सूचना पर डीएम ने एडीएम सिटी को दो सदस्यीय डॉक्टरों की टीम के साथ भी जांच के लिए भेजा। जिन लोगों की आंखों की रोशनी गई है उनमें बक्सर के यज्ञ नारायण चौबे, मिर्जापुर की पार्वती देवी, जौनपुर की वंदना देवी, चंदौली के त्रिवेणी वर्मा, वाराणसी के नवाबगंज की अख्तरी बेगम और कोनिया की मालती देवी शामिल हैं।पीड़ितों ने बताया कि 12 जून को उन्हे मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया था। डॉ. सनी गुप्ता ने ऑपरेशन किया था।

ऑपरेशन के बाद जब पट्टी खोली गई तो किसी को भी कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा था। डॉक्टरों ने मरीजों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के बाद उनकी रोशनी वापस आ जाएगी। ऑपरेशन के 72 घंटे बाद भी छह में से किसी की भी आंख की रोशनी नहीं आई। यह जानने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयास किया। लगातार इंतजार करने के बाद शुक्रवार को दिन में जब परिजनों ने हंगामा किया तो डॉ. गुप्ता पीड़ितों को लेकर पहड़िया स्थित डॉ. नीरज पांडेय के रेटिना फाउंडेशन पहुंचे।

सीटी स्कैन के बाद पता चला कि संक्रमण के कारण आंख के पर्दे में मवाद जम गया है। इसके लिए फिर से ऑपरेशन करना पड़ेगा और उसका खर्च 50 हजार से अधिक आएगा। उधर, सीएमओ वीबी सिंह का कहना है कि मारवाड़ी अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही से छह लोगों की रोशनी जाने के मामले की जानकारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इनकी जांच कर इलाज करेगी।

Leave a Reply