वाराणसी। वाराणसी शहर का सबसे प्रचलित हेरिटेज हॉस्पिटल का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक स्टाफ नर्स की हत्या कर दी गई हैं। मृतक पूजा राय पुत्री स्व: दिनेश राय निवासी विशुनपुरा थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर की रहने वाली थी। जिसे साजिश के तहत हत्या कर दी गई है। जिसको लेकर परिजनों ने रोहनियां थाने में हेरिटेज संस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जिसमें कॉलेज के डॉ राकेश कुमार चौबे उर्फ डॉ कर्नल व उनके साथी डॉ शर्मा के ऊपर आरोप है कि यह दोनों डॉ० मृतका पूजा राय को मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देते हुए गलत कार्य वह अश्लील हरकत करने हेतु प्रतांडित कर रहे थे। जिसके संबंध में मृतक पूजा राय ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन के प्रबन्धक डॉ सिद्धार्थ राय से पहले ही कर दी थी। लेकिन इन दोनों डॉक्टरों का संबंध कॉलेज के प्रबन्धक सिद्धार्थ राय से अच्छा होने के नाते मृतक पूजा राय की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया जाता था। इस वजह से डॉ सिद्धार्थ राय का संबंध कर्नल चौबे और डॉ शर्मा से घनिष्ठ होने के नाते उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी।
मृतक पुजा राय की रूम पार्टनर अर्चना, नेहा व प्रिया डॉ० कर्नल व डॉ शर्मा के पद की बड़ाई करते हुए मृतक पूजा राय को गलत व अश्लील कार्य करने के लिए उकसाती थी। जिसका विरोध मृतका द्वारा बराबर किया जाता रहा लेकिन नेहा, अर्चना, और प्रिया डॉ कर्नल व डॉ शर्मा के कहने पर मृतक पुजा राय को आए दिन धमकी देते हुए कहती थी की डॉ कर्नल, व डॉ शर्मा की कही हुई बात मान लो तो फ़ायदे में रहोगी नहीं तो उसका अंजाम तुम को भुगतना पड़ेगा।
इस कॉलेज में रहकर अपनी नौकरी में तरक्की करनी है। तो डॉ शर्मा, डॉ कर्नल की कही हुई बात को मान लो इस बात से परेशान होकर मृतक पुजा राय ने घटना से 3 दिन पूर्व अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। जिसे कालेज प्रशासन द्वारा स्वीकार नहीं किया जा रहा था। तब मृतक पुजा राय ने अपना इस्तीफा स्वीकार ना होने के कारण नौकरी पर जाना ही बंद कर दिया मृतक पुजा राय ने अपने साथ होने वाली हर शर्मनाक घटना की जानकारी अपनी मां को फोन के द्वारा दी जिस में प्रार्थी ने अपनी मां को दिनांक 07:01:2019 को रात्रि के लगभग 8:00 बजे घटना में रोते हुए बताया कि मुझे बचा लीजिए नहीं तो यह लोग मुझे जान से मार देंगे। इसके दूसरे दिन प्रार्थी के भाई सचिन राय अगले दिन सुबह 8:00 बजे कॉलेज पहुंचे अपनी बहन को लेने तो पूजा राय मृत पाई गई।
इस प्रकार इस संस्थान के डॉक्टरों का मनोबल बढ़ा और इन्होंने षड्यंत्र रचते हुए मृतका पूजा राय की हत्या कर दी। ऐसा कहना है परिजनों का जिसकी जांच रोहनियां थाना इंचार्ज द्वारा की जा रही है परिवार के लोगों ने थाना प्रभारी से गुहार लगाई है। कि जांच जो की जाए वह निष्पक्ष हो जिससे कि हम प्रार्थी गण को न्याय मिल सके और साथ ही कहा कि वाराणसी प्रशासन हम पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने में सहयोग और निष्पक्ष जांच की मांग की है।