गंगा की शुद्धता में जनसहभागिता बहुत जरूरी – विधायक विजय मिश्र
भदोही। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग के तत्वावधान में सोमवार को सेमराध में गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि गंगा हमारी आध्यात्मिक, साहित्यिक, सामाजिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण नदी है। गंगा कृषि और पर्यटक में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
गंगा अपने शुद्धता के लिए विश्व भर में जानी जाती है। जिसमें बैक्टीरियोफेज वायरस विषाणु होने से गंगा को शुद्धिकरण में सहायक है। कहा एक दशक से गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है लेकिन गंगा सफाई को लेकर आपेक्षित परिणाम न मिला। जिसमें लोग भी जिम्मेदार है। क्योकि गंगा को शुद्ध बनाए रखने में केवल सरकार की ही नही अपितु हम सब की भी जिम्मेदारी है।
विजय मिश्र ने कहा कि गंगा स्वच्छता को लेकर गंगा के किनारे लाखों की संख्या में शौचालय का निर्माण कराया गया जिससे लोग खुले में शौच न करे। और स्वच्छता में सहयोग करें। कहा कि जिले के सभी बाजारों में महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय हो। कहा कि पहले की सरकार कहती कुछ और थी और करती कुछ और थी लेकिन मोदीजी और योगीजी की सरकार हर काम को ईमानदारी से कर रही है। कहा कि लोग आर्थिक मंदी, महंगाई समेत मुद्दों पर जितना सोचते है सरकारे कही ज्यादा सोचकर समाधान करने पर जुटी है।
कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित होने के बाद प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य यह है कि लोग गंगा की स्वच्छता में अपना सहयोग दें और गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाएं। बताया कि जिले में कुल 17 लाख वृक्षारोपण विभिन्न विभागों द्वारा किया गया था जिसमें 2 लाख 45 हजार वन विभाग ने वृक्षारोपण किया था जिसके सभी वृक्ष सुरक्षित है और अन्य विभागों से जानकारी मांगी गई है।
उद्यान अधिकारी ने गंगा को स्वच्छ बनाने तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। इस मौके पर विधायक और जिला उद्यान अधिकारी ने गंगा आरती भी की। और लोगों से पुन: गंगा को स्वच्छ बनाए रखने की बात कही। इस कार्यक्रम में राजितराम यादव, रेंजर एमके यादव, शेष नारायण पाण्डेय, रामबली सिंह, रामकिर्तन सिंह समेत काफी संख्या में लोग थे। कार्यक्रम का संचालन अमलदार सिंह ने किया।