फत्तूपुर में विशाल यादव के संचालन में चल रहा है निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर
भदोही।फत्तूपुर रयां मार्ग स्थित निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर में छात्रों को कटिंग सिखने के उद्देश्य से गुरुवार समाजसेवी व कालीन निर्यातक कुँवर मुश्ताक़ अंसारी ने कपडा उपलब्ध कराया।कपडे के थान पाकर छात्राएं खुश नजर आई।ज्ञात हो कि फत्तूपुर निवासी समाजसेवी द्वारा निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना किया है।एक सिलाई प्रशिक्षक द्वारा छात्राओं को तीन शिफ्ट में सिलाई व कटिंग सिखाई जाती है।कटिंग सिखने के लिए कपड़ो की आवश्यकता होती है।समाजसेवी कुँवर मुश्ताक़ अंसारी से कपडे का थान अपनी ओर से उपलब्ध कराया।उनका कहना है कि विशाल यादव ने निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कर छात्रों को निशुल्क सेवा दे रहे है।समाजिक कार्य में सभी को बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिए इसी भावना को देखते हुए छात्रों को कटिंग सिखने के लिए कपडा उपलब्ध कराया गया।केंद्र संचालक विशाल यादव ने बताया कि चार मशीन की व्यवस्था कर एक प्रशिक्षक के सहयोग से तीन शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण व आत्म निर्भर भारत मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कैम्प आयोजित किया है।