मुंबई। आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखनेवाले सुप्रसिद्ध तथा वयोवृद्ध समाजसेवी, रामसकल पटेल (85 वर्ष)के मुंबई आगमन पर महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज द्वारा केशव पाड़ा, मुलुंड (प) में २२ सितंम्बर को दोपहर बाद धूमधाम से सत्कार किया गया। जिसमें समारोह की अध्यक्षता डॉ बाबुलाल सिंह पटेल एवं संचालन डॉ यू पी सिंह ने किया।
इस अवसर पर राजपाल सचान (उपाध्यक्ष), ने शॉल एवं पी एस वर्मा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) ने पुष्पहार पहनाकर पटेल जी का स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर एड दुर्गावती कश्यप, प्रो.शशिकला पटेल, कृष्णकांत सिंह, रामअचल पटेल, एन.के.सिंह, सुभाष चंद्र सिंह, वी.पी.वर्मा, विनय कुमार पटेल, वी.के.वर्मा, अवधेश सिंह, प्यारेलाल जायसवाल आदि भी उपस्थित होकर फिँजा में चार चाँद लगाते हुए तालियों की गङगङाहटो से गुँजायमान बना दिया।
इस बीच अपने भाषण क्रम में बोलते हुये मृदुलस्वभाव के धनी श्री पटेल जी ने कहा कि वे अगले वर्ष मार्च में 501 जोड़ा दहेज रहित सामूहिक विवाह का आयोजन सरदार पटेल इंटर कालेज, उरदिहा, रौनापार, आजमगढ़ पर आयोजित कराने का विचार है। जिसमें हिन्दू , मुस्लिम, बौद्ध, धर्म के जोड़ों का उनकी धार्मिक पद्धति और रीति रस्म रिवाज से विवाह कराया जायेगा।