भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर में स्थित यूनियन बैक के शाखा प्रबंधक शोभित पाण्डेय के खिलाफ सोमवार को सुजातपुर निवासी प्रियांशु तिवारी ने लेनदेन का विवरण न देने तथा दुर्व्यवहार करते हुए भगा देने का आरोप लगाते हुए एलडीएम से शिकायत की है। जिसकी जानकारी मंगलवार को समाचार पत्र मे भी छपा है। इस मामले के बारे में जब यूनियन बैंक कौलापुर के शाखा प्रबंधक शोभित पाण्डेय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रियांशु तिवारी द्वारा लगाया गया आरोप गलत और मनगढ़ंत है। उनके खाते की केवाईसी और हस्ताक्षर प्रमाणित करना था जिसके लिए उनको कहा गया था। लेन-देन की दिक्कत के बारे में कहा कि उन्होंने स्टेटमेंट की ऐसी कोई मांग नहीं की है। और मंगलवार को उन्होने केवाईसी जमाकर हस्ताक्षर प्रमाणित कराकर पेमेंट कर लिया। शिकायत के बारे में पूछे जाने पर कहा कि बैंक ग्राहकों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने में हमेशा प्रयासरत है और मेरे शाखा के माध्यम से जन धन खाता खोलना, समूह का खाता खोलना, सीसीएल सहित तमाम योजनाओं का लाभ ग्राहकों को मिल रहा है। कुछ शरारती तत्व मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार करके बैंक और बैंक की कार्यप्रणाली को बदनाम करना चाह रहे हैं, जो कि गलत है।