गोपीगंज क्षेत्र के हरिहरपुर शुकुलपुर निवासी अनिल पांडेय का पुत्र NEET परीक्षा में पास होकर चिकित्सक बना, जिसको लेकर परिवारीजनों समेत जनपद का मान बढ़ा है। आये NEET के रिजल्ट में किसान का पुत्र प्रखर पांडेय 720 में 653 अंक पाकर एमबीबीएस क्वालीफाई किया। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजनों समेत क्षेत्र के लोगो मे हर्ष व्याप्त हो गया और लोग बधाई देने घर पहुचने लगे।
प्रखर की प्रारंभिक शिक्षा सेंट थामस स्कूल ज्ञानपुर से हुई। इसी विद्यालय से हाई स्कूल,इण्टर की शिक्षा पूर्ण करने के बाद होनहार छात्र कोटा में NEET की तैयारी किया और सफलता अर्जित की। छात्र ने अपने सफलता का सारा श्रेय गुरुजनों माता-पिता व भाई को दिया।