Home भदोही गाने का जवाब गाना हो, गोली नहीं- राजेश परदेशी

गाने का जवाब गाना हो, गोली नहीं- राजेश परदेशी

1253
0

परदेशी ने एसपी को पत्रक देकर की कार्रवाई की मांग

भदोही। विवादित गानों से चर्चित हुई लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के गाने का जवाब देने के लिये पूर्वांचल के प्रसिद्ध लोकगायक भदोही निवासी राजेश परदेशी ने जब प्रधानी चुनाव को लेकर एक गीत गाया तो गीत का ट्रेलर लांच होते ही परदेशी को धमकी मिली। परदेशी ने इस धमकी को गंभीरता से लिया और भदोही पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह से मिलकर धमकी देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिये पत्रक दिया। एसपी ने गोपीगंज कोतवाल को जांच सौंपी है और फोन नंबर के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगाया जा रहा है।

बता दें कि लोकगायिक नेहा सिंह राठौर ने ग्राम प्रधानों को लेकर एक गीत गाया था। जिसमें उन्होंने प्रधानों के उपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उक्त गीत सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुआ और नेहा सिंह राठौर ने काफी वाहवाही लूटी। उसी गीत के जवाब में गायक राजेश परदेशी ने एक गीत गाया। गीत का आधार था कि सभी प्रधान एक जैसे नहीं होते बल्कि बहुत से प्रधान ऐसे हैं जिन्होने गांव के सर्वांगीण विकास के लिये जी जान से जुटे हुये हैं। खैर यह बात गायकों की है जो अभिव्यक्ति की आजादी के तहत अपनी बातों को गीत के माध्यम से समाज के सामने अपने विचारों को रखते थे।

खैर यह बात दो गायकों के बीच की थी। पता नहीं राजेश परदेशी के गीत को नेहा सिंह राठौर ने सुना या नहीं, क्योंकि उनकी तरफ से कोई विरोध नहीं हुआ। या यह भी हो सकता है कि उन्होंने सुना हो और उसका जवाब गीत के माध्यम से देने का मन बना रही हों । यह बात अभी अधर में ही थी किन्तु राजेश परदेशी के गीत का ट्रेलर लांच होते ही विवाद इसलिये खड़ा हो गया कि एक व्यक्ति ने अपना नाम वेद प्रकाश सिंह बताते हुये खुद को करणी सेना का जिलाध्यक्ष बताया और राजेश परदेशी को मारने की धमकी दे डाली। परदेशी के मुताबिक उसने कहा कि उन्होंने जो गीत गाया है उसके लिये माफी मांगे अन्यथा अंजाम भुगतने के लिये तैयार रहें।

परदेशी ने संशय जताया कि जिस तरह उक्त व्यक्ति ने धमकी दी है, उससे वे घबरा गये क्योंकि अक्सर कार्यक्रमों के दौरान वे पब्लिक के बीच रहते हैं और भीड़ का फायदा उठाकर यदि कोई हमला कर दे तो बड़ी घटना हो सकती है। इस मामले में भाजपा नेता पप्पू तिवारी ने कहा कि देश में किसी को भी अपनी बात किसी माध्यम से रखने की आजादी है। कहा राजेश परदेशी तमाम ऐसे गाने गाये हैं जो लोगों को जागरूक करते हैं। जल संचय और पर्यावरण संरक्षण के वे ब्राण्ड अम्बेसडर भी हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करने वाले गायक को धमकी देना नितांत गलत है। उन्होंने धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। राजेश परदेशी का कहना है कि गाने का जवाब गाना होना चाहिये न कि गोली।

Leave a Reply