Home भदोही पिछड़ो का अपमान कर रही सपा-बसपा-चौधरी योगेश यादव

पिछड़ो का अपमान कर रही सपा-बसपा-चौधरी योगेश यादव

453
0

क्रमिक अनशन कोईरौना बाजार मे लगातार सातवें दिन भी भारी संख्या मे समर्थन मिला

ज्ञानपुर भदोही सपा-बसपा गठबंधन से भदोही लोकसभा क्षेत्र से किसी भी पिछड़ी जाति का प्रत्याशी बनाने के लिए अपने क्रमिक अनशन के सातवें दिन सोमवार को ज्ञानपुर विधानसभा के कोईरौना बाजर मे जारी रहा।  जिसमे क्षेत्र के लोगों का भारी संख्या मे संमर्थन मिला।

क्रमिक अनशन पर बैठे सपा नेता चौधरी योगेश यादव ने कहा मेरा अनशन लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चल रहा है जिसे जिले ही नही बगल के प्रयागराज, (इलाहाबाद) मे भी बड़े पैमाने पर जनता का समर्थन मिल रहा है, जिससे घबरा कर चुनावों में मलाई काटने वाले मेरे अनशन को रोकवाना चाहते है और झूठा आरोप भी लगाने का काम करते है।

रही बात सपा का पदाधिकारी है की नही तो यह बात जनता समझे की अगर आप सपा के किसी भी पद पर नही है तो सपा बसपा को वोट देने पर भी आप का सुनने वाला कोई नही है तो फिर ऐसे लोगो को अपना अमूल्य मत देने से कुछ मिलने वाला नही है सिवाय अपमानित होने के यह लोग जैसे हमको बीस साल से सपा का सेवा कर रहा हूँ, फिर भी कह रहे है चौधरी योगेश यादव तो कभी सपा का पदाधिकारी भी था।

मुझे नही मालूम जब कि बताना चाहेंगे 2002 मे आदरणीय जयप्रकाश यादव जी राकेश तिवारी जी मेरे घर पर आकर मुझे समाजवादी युवजन सभा का ज्ञानपुर विधानसभा अध्यक्ष एंवम लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आदरणीय अरुण कुमार मौर्य जी ने लोहिया वाहिनी का जिलामहासचिव बनाए थे उसके बाद युवजन सभा के जिलाध्यक्ष दिवगत सपा नेता भाई रमाशंकर पाल जी,जिला सचिव जाहिद बेग ने जिले का मिडिया प्रभारी खुद आरिफ सिद्धकी जी भी मीडिया का काम देखने को कह दिया था।

कुछ लोगों ने विवाद किया जिससे आहत हो कर मीडिया का काम हमने छ़ोड दिया। अब जनता को फैसला करना है कि आप के क्षेत्र से कोई पिछड़ी जाति का प्रत्याशी होगा कि नही? कहा की मेरा अनशन आगे भी तबतक जारी रहेगा जबतक सपा-बसपा पिछड़ो को टिकट नही दे देती कोईरौना बाजार मे भी भारी संख्या में युवाओं नागरिकों ने क्रमिक अनशन का समर्थन किया।

इस मौके पर मौजूद रहे ओमप्रकाश यादव, संतोष यादव, वकील यादव, शिवकुमार यादव, आरिफ राईन, डॉक्टर प्रेमसागर मौर्य, विनित विशवकर्मा, संजय यादव, राजकुमार बिंद महेन्द्र बिंद आदि सैकड़ो नागरिकों ने क्रमिक अनशन का जोरदार तरीक़े से समर्थन किया।

Leave a Reply