Home भदोही सपा ने कुरैशी समाज को ठगा : एबीक्यूएम

सपा ने कुरैशी समाज को ठगा : एबीक्यूएम

732
0

भदोही 25 जून। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने कुरैशी समाज को ठगा है। इस समाज की वोट से सत्ता की चाभी तो हासिल की। लेकिन कभी भी समाजवादी पार्टी ने इस समाज के पिछड़ेपन की तरफ नहीं देखा। कुरैशी समाज को सिर्फ और सिर्फ तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल किया। चूसा और फेंक दिया। यह बातें शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के भदोही शहर के चैरी रोड स्थित बाजार सरदार खान स्थित अखिल भारतीय कुरैशी महासभा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान अखिल भारतीय कुरैशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नसीर कुरैशी ने कही। कहा कि सपा सरकार में कुरैशी समाज के पुश्तैनी कारोबार का सपा सरकार में रहे नगर विकास मंत्री आजम खान ने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं होने दिया। जिससे उनका पुश्तैनी कारोबार बंद रहा। उसके बाद उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आयी। जहां लाइसेंस का नवीनीकरण न होने की वजह से कारोबार को अवैध करार देते हुए बंद करा दिया गया। चार साल से अधिक समय से पुश्तैनी कारोबार कुरैशी समाज का बंद पड़ा है। जिससे समाज के सामने रोजी-रोटी के संकट बने हुए हैं। 95 फीसद कुरैशी समाज अपना पुश्तैनी कारोबार करता है। लेकिन 5 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जो सिर्फ अपने नाम के आगे कुरैशी लगाकर वोट की ठेकेदारी करते हैं। लेकिन अब कुरैशी समाज वोट नहीं चोट मारेगा। आने वाले 2022 विधान सभा चुनाव में कुरैशी समाज उसी को वोट करेगा, जो समाज के हित की बात करेगा।

Leave a Reply