कहा जाता है कि राजनीति में कुछ भी असंभव है। अपने राजनीतिक लाभ के लिये कौन कब क्या कर गुजरे कहा नहीं जा सकता है। जिस गांव में रविवार की रात गर्भिणी गाय की हत्या हुई वहीं एक चर्चा जोरों पर चल रही है कि एक कथित सपा नेता इस साजिश में शामिल हो सकता है, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आयेगा।
बता दें कि रविवार की रात सियरहा भानूपुर में बिरजू पाठक नामक गौपालक की गाय चुराकर ब्राह्मण बस्ती के पास हत्या कर दी गयी और हत्यारे गाय के मांस का थोड़ा सा भाग लेकर बाकी अवशेष छोड़कर चले गये। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं गाय की हत्या राजनीतिक लाभ लेने व दंगा भड़काने के लिये तो नहीं किया गया।
इसी बीच एक कथित सपा नेता के नाम की चर्चा जोरों पर चल रही है। लोगों में चर्चा है कि इस घटना के बाद उक्त कथित नेता काफी परेशान नजर आ रहा है और अपना काफी समय नई बस्ती में उनलोगों के घर बिताया है जिन्हें पूछताछ के लिये पुलिस ने हिरासत में लिया है। हालांकि यह भी हो सकता है कि उक्त कथित सपा नेता मानवतावश ही लोगों के प्रति सहानुभूति रखने के कारण ऐसा कर रहा है किन्तु लोगों का यह भी कहना है कि सहानुभूति उन्हीं लोगों के साथ क्यों है जो इस घटना में शक के दायरे में है। वैसे जबतक इस घटना का खुलाशा नहीं हो जाता जाता जबतक हर जुबान पर कोई न कोई चर्चा व्याप्त रहेगी।