बस्ती । समाजवादी पार्टी की सरकार में गरीबों, किसानों, मजदूरों के हित में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनायें चलायी गई, किन्तु भाजपा की सरकार में गरीबों की खुलकर अनदेखी हो रही है। यह विचार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेन्द्रनाथ यादव ने मंगलवार को बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के भरतापुर, भूअर सराय, मोहटा, कोठवा भरतपुर, नेवरी, कुसरौत आदि गांवों में आयोजित चौपालों में व्यक्त किया।
पार्टी के निर्देश पर चलाये जा रहे चौपाल में सपा नेता महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि भाजपा समाज के भीतर घृणा पैदा करने का षड़यंत्र कर रही है, वह जाति, धर्म के आधार पर समाजों को विभाजित कर देना चाहती है किन्तु उसका यह मंसूबा पूरा नहीं होगा। कहा कि अखिलेश यादव के नेंतृत्व में प्रदेश में विकास की गति तेज थी किन्तु भाजपा सरकार में यह गति ठहर सी गई है। किसानों को न तो गन्ना मूल्य भुगतान मिल रहा है, न वाल्टरगंज चीनी मिल चली और न ही ढंग से किसानों को गन्ना पर्ची मिल रही है।
किसानों की आय दो गुनी करने का दावा करने वाली भाजपा धान की खरीद करने में विफल है और गन्ना मूल्य में कोई वृद्धि न करके सिद्ध कर दिया कि वह पूंजीपतियों की हितैषी है। कहा कि इस सरकार में किसान, नौजवान बेहाल हैं। शिक्षा मित्रों के साथ सरकार शत्रुतापूर्ण व्यवहार कर रही है। सपा मजबूत हुई तो गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने पायेगा।
आयोजित चौपालों में सेक्टर प्रभारी रामकेश विश्वकर्मा, बुधिराम चौधरी, पवन यादव, राकेश विश्वकर्मा, चैतू चौहान, जान मोहम्मद, दिलीप निषाद, रंगीलाल राजभर, नाटे राजभर, सूरज मौर्या, रामनाथ प्रजापति, कृष्णा मौर्या के साथ ही पार्टी के अनेक नेता, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल रहे।