भदोही। जिला समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आरिफ़ सिद्दीकी के नेतृत्व में सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भदोही जिलाधिकारी से मिलकर शहीद वकील बिन्द के परिवार वालों के लिए पचास लाख रुपए मुआवजा प्रशासन से दिए जाने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि सरकार शहीद वकील बिन्द के परिवार को मुवावजे के तौर पर पचास लाख रुपये देने के साथ साथ वकील बिन्द को शहीद का दर्जा दे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों जनपद के मदनपुर निवासी वकील बिन्द की मृत्यु एक नक्सली हमले में हो गई थी। कहा कि छत्तीसगढ़ प्रशासन चुपचाप वकील बिन्द के शव को उनके परिवार वालों को सौंप दिया बिना कोई औपचारिकता निभाए। यदि प्रशासन वकील बिन्द को शहीद का दर्जा नहीं देता है और परिवार वालों मुआवजे की राशि जल्दी नहीं देता है तो समाजवादी पार्टी लोग चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि प्रशासन आगामी 11 दिसंबर तक हमारी मांग पर समुचित कदम नहीं उठाता है तो समाजवादी पार्टी 12 दिसंबर को पूरे भदोही जनपद में धरना प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर बिन्द समाज कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र एस बिन्द सहित बड़ी संख्या समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।