गोपीगंज नगर स्थित एक लान से समाजवादी पार्टी के 8 सूत्री मांगों को लेकर चल रहे रथ के साथ जिला अध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी, पूर्व विधायक जाहिद बेग, जिला महासचिव ओम प्रकाश यादव, पप्पू मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता राजमार्ग से सत्ता विरोधी नारे लगाते हुए गोपीगंज नगर से जंगीगंज की तरफ प्रस्थान किए।
इसे भी पढें — अखिलेश—माया के चक्रव्यूह को तोड़ेगा भाजपा का यह अभिमन्यू
इस दौरान भारी संख्या में साइकिल पर सवार होकर सपा कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक साइकिल चलाते नजर आए साइकिल रैली के दौरान यातायात व्यवस्था भी राजमार्ग पर कुछ देर के लिए प्रभावित रही।आठ सूत्री मांग में पहली मांग जातिगत जनगणना के आंकड़े को सार्वजनिक किया जाना। 2 उच्च शिक्षण संस्थानों में 200 पोआइन्ट रोस्टर बहाली।3 माव लीचिंग पर रोक लगाओ।4मंडल आयोग एवं सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करना।5 महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा 6 उच्च पालिका एवं निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करना। 7 किसानों का कर्ज माफी फसल बीमा एवं लाभ सुनिश्चित करना। 8 युवाओ को रोजगार तथा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किए जाने की मांग शामिल रही यह यात्रा 27 अगस्त को गाजीपुर से शुरू हुवा है और 23 सितम्बर को नई दिल्ली पहुचेगा।