Home भदोही सपा बसपा गठबंधन का भदोही में होगा सूपड़ा साफ

सपा बसपा गठबंधन का भदोही में होगा सूपड़ा साफ

1301
0
mo adil siddiqui

समाजवादी सेकुलर मोर्चा के भदोही जिले के अल्पसंख्यक समाज के मुख्य सचिव व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मो. आदिल सिद्दीकी ने कहा कि जिले में सपा बसपा का कोई जनाधार नहीं बचा है। कहा कि अपने निजी स्वार्थ के लिये आम जनता को धोखा देने वाले लोगों को जनता उनकी औकात बतायेगी। कहा आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा बसपा गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जायेगा और उसके प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पायेंगे।

श्री सिद्दीकी ने कहा कि जिस समाजवाद की नींव पर समाजवादी पार्टी का गठन हुआ था उसे सपा के स्वयुभू राष्टीय अध्यक्ष ने भुला दिया है। अपने राजनीतिक लाभ के लिये आम जनता को धोखा देने के लिये अखिलेश यादव ने समाजवाद का गला घोंट दिया है। कहा जिन नेताओं ने समाजवादी पार्टी की जड़ को सींचकर पौधे से एक बड़ा वृक्ष बना दिया आज उन्हीं नेताओं को अखिलेश यादव ने अपमानित किया है। कहा मा. मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के समर्पण को जनता कभी नहीं भूल पायेगी और इसका बदला आने वाले चुनाव में लेगी।

कहा सपा के शासनकाल में सबसे अधिक उत्पीड़न सपा कार्यकर्ताओं का हुआ है और सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कराने में सबसे अधिक हाथ सपा के स्थानीय नेताओं का ही रहा है। कहा जिनलोगों ने अपने मेहनत के दम पर समाजवादी पार्टी को खड़ा किया आज उन्हीं कार्यकर्ताओं को हासिये पर लाने का काम इन स्वार्थी नेताओं ने किया है। कहा आज अल्पसंख्यक समाज का प्रत्येक व्यक्ति समाजवादी सेकुलर मोर्चा के साथ है और आने वाले चुनाव में सपा बसपा गठबंधन की धज्जियां उड़ा देंगे।

इसे भी पढ़े—
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा खेंलेगे राजनीति का नया दांव?

Leave a Reply