Home भदोही कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा कोविड-19 वैक्सीन पंजीकरण हेतु चलाया गया विशेष...

कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा कोविड-19 वैक्सीन पंजीकरण हेतु चलाया गया विशेष अभियान

584
0

कोविड-19 से बचाव से एक मात्र उपाय वैक्सिनेशन है, कॅरोना से केवल वैक्सीन से लड़ा जा सकता है इसी लिए भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विशेष वैक्सीन अभियान में सभी को भागीदारी करना चाहिए और वैक्सीन लगवाना चाहिए, वैक्सीन पंजीकरण हेतु ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा समस्या आ रहा है जिसके कारण गांवो में सांचालित कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत जिले के सभी ग्राम और शहरी क्षेत्र पंजीकरण अभियान चलाया गया. कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक श्री सुनील कुमार ने बताया कि गांवों में स्थापित सेंटरों के माध्यम से कोविड से बचाव हेतु जागरूकता और वैक्सीन पंजीकरण निःशुल्क हो रहा है इसी क्रम में पूरे जनपद में 19-5-2021 को विशेष कोविड वैक्सीन पंजीकरण दिवस मनाया गया जिसमे जिले लगभग 5000 लोगो को वेक्सीन लगाने हेतु पंजीकृत किया गया , जिला प्रबंधक CSC भदोही सुनील कुमार जी ने बताया कि कोरोना से बचाव हेतु और वैक्सीन पंजीकरण हेतु एक विशेष अभियान भी सांचालित किया जा रहे है जिसमें से CSC VLE गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है , श्री सुनील कुमार जी ने बताया कि कोई भी आम नागरिक अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पे जा के वैक्सीन हेतु निःशुल्क पंजीकरण करा सकता है

Previous articleमौत को आमंत्रण दे रहा भदोही औराई मार्ग
Next articleचाय की चाहत
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply