भदोही। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के अन्तर्गत आयोजित जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्साधिकारियों के साथ आयोजित की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि दो सप्ताह या दो सप्ताह से ज्यादा दिनो से खॉसी आना टी0बी0 हो सकता है, ऐसे में बलगम की जॉच सम्बन्धित स्वास्थ्य केन्द्रो पर जाकर कराये। टी0बी0 रोगियो के खोज हेतु 18 जून 28 जून का विशेष पखवारा मनाया जायेगा, जनपद में कुल 19500 घरो भ्रमण कर 1 लाख 70 हजार जनसंख्या का स्क्रीनिंग किया जायेगा। जिसके लिए 54 टीमे बनायी गयी है, जनपद में 14 सुपरवाईजर, 08 एम0ओ0टी0सी0, लगाये गये है, जो 8बजें से 2बजें तक ए0एफ0बी0 की जॉच, और 2बजें से 7बजें तक रिर्पोटिग करेगें।
टीम हर घर के प्रत्येक सदस्य से मिलकर सम्भावित लक्षणों जैसे दो सप्ताह व उससे ज्यादा खॉसी बुखार वजन कम होना, बलगम में खुन आना, आदि की जानकारी लेगे, सम्भावित मरीजो का बलगम प्राप्त कर जॉच हेतु डी0एम0सी0 पर ले जायेगे। इस कार्य हेतु कुल 16 सेंटर बनाये गये है। 06 व 7 जून को सम्बन्धित कर्मियो की टेªनिंग एम0ओ0आईसी0 द्वारा किया जायेगा, मैपिंग व माईक्रो प्लानिंग 8जून को किया जायेगा, टी0बी0 उपचार से पूर्णतया ठीक हो जाता है, टी0बी0 रोग छूने से नही फैलता है, हर व्यक्ति को अपने जीविको पार्जन का अधिकार है, जिलाधिकारी ने बताया कि सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में मुक्त बनाने के लिए एम0ओ0आई0सी0 अपनी अहम भूमिका निभाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह, एवं अन्य चिकित्सक गण उपस्थित रहे।