Home बस्ती पुरस्कार वितरण के साथ क्रीडा प्रतियोगिता सम्पन्न

पुरस्कार वितरण के साथ क्रीडा प्रतियोगिता सम्पन्न

597
0
हमार पूर्वांचल
बस्ती न्यूज़

दी सिटी मान्टेसरी स्कूल के रेड हाउस ने मारी बाजी

मिला मेडल तो खिले विजेता खिलाडियों के चेहरे

बस्ती। दी सिटी मान्टेसरी स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह का फाइनल मैच बुधवार को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में खेला गया। पुरस्कार वितरण के साथ अनेक प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई। प्रबंधक अनूप खरे, प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी की देख-रेख में आयोजित प्रतियोगिता में रेड हाउस ने बाजी मारी।
वार्षिक क्रीडा समारोह का उद्घाटन करते हुये संभागीय खाद्य नियंत्रक श्रीप्रकाश मिश्र ने कहा कि खेल कूद शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है। खेल की दुनियां में अनेक अवसर हैं जहां छात्र अपना जीवन संवार सकते हैं। विजेता खिलाड़ियों को भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्रनाथ तिवारी, यशकान्त सिंह, परमेश्वर शुक्ल पप्पू , गजेन्द्र सिंह, रोटरी क्लब अध्यक्ष राम विनय पाण्डेय, चित्रांश क्लब के आदर्श श्रीवास्तव, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, पंकज गोस्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता अमरेश चन्द्रा, जय प्रकाश पाण्डेय, ऋषभराज, अरूण कुमार दुर्गेश श्रीवास्तव, इस्माइल, सत्येन्द्र विश्वकर्मा आदि ने मेडल, प्रमाण-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।

प्रबंधक अनूप खरे ने कहा कि खेलों से जीवन सवरता है और अनुशासन के साथ ही धैर्य बढता है। हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण है खेलों का हिस्सा बनना। जो खिलाडी सफल रहे उन्हें और परिश्रम करके आगे बढना चाहिये और जिन्हें सफलता नहीं मिली वे जीत के लिये कड़ा परिश्रम करें। बालक वर्ग दौड़ के विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिव प्रकाश यादव, हरीश, रामललित, श्याम जी, आशीष, हिमांशु पाण्डेय, मोहम्मद एहतेशाम, ऋषभ सिंह, अनूप यादव, वीर सिंह यादव प्रथम स्थान पर रहे। बालिका वर्ग दौड़ में सिद्रा हुसेन, अस्मिता, रिया मिश्रा, स्वर्णिमा, अंशिका, अनुष्का, कलश मिश्रा, प्रिया चौधरी, तान्या पटेल, श्रद्धा पटेल, खुशी सिंह, सोनम चौधरी, आकृति सिंह, हलीमा, आकांक्षा वर्मा, निधि वर्मा, दीप शिखा जायसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में ब्लू हाउस की टीम ने रेड हाउस, सीनियर वर्ग में रेड हाउस ने ब्लू हाउस को पराजित किया। बालिका वर्ग जूनियर में रेड हाउस ने एलो को बालिका सीनियर वर्ग में ब्लू हाउस ने ग्रीन हाउस को हराया। खो-खो जूनियर बालिका वर्ग में रेड हाउस ने ग्रीन को, सीनियर वर्ग में एलो ने ब्लू को पराजित किया। किक्रेट के रोमांचक मैच में जूनियर वर्ग के एलो हाउस ने रेड हाउस को 3 रनों से पराजित किया। सीनियर वर्ग में रेड हाउस की टीम ने ब्लू हाउस को 4 विकेट से पराजित कर मैच जीत लिया। सत्यम त्रिपाठी 6 विकेट लेकर मैंन आफ द मैच रहे। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विकास राव, इम्तियाज अहमद, आलोक कुमार, रितेश चौधरी, श्रृयम खरे, सृजन खरे, आदित्य सिंह, मुकेश यादव, रंजीत चौधरी, अंसित द्विवेदी, कार्तिक, आदि ने शानदार खेलों का प्रदर्शन किया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच जब विजेताओं को मेडल मिला तो उनके चेहरों पर मुसकान थी। प्रधानाचार्य नुपूर त्रिपाठी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये छात्रों का हौसला बढाया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में विद्यालय के कोआर्डिनेटर आशुतोष पाण्डेय, पूजा श्रीवास्तव, गरिमा त्रिपाठी, सूरज श्रीवास्तव, पंकज पाण्डेय, श्री राम यादव, अवनी मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्र, अरशद अली, सौरभ सिंह,कृतिका मिश्रा, सोनिल मिश्रा, सरिता पाण्डेय, निष्ठा पाण्डेय, सविता श्रीवास्तव, स्मिता अस्थाना, प्रदीप शुक्ल, आदि ने योगदान दिया। खेल का समापन मशाल को बुझाकर हुआ।

Leave a Reply