भदोही। सुरियावां इलाके के अभियां गांव में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया है। समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करके सम्मानित किया है और वनवासी समाज के लोगों में कंबल का वितरण भी किया है। बरेठी और तुलापुर के बीच हुए मुकाबले में बरेठी की टीम विजई हुई है , समापन के मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही ।
सुरियावां के अभिया बाजार में पिछले 4 जनवरी से क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था और सोमवार को टूर्नामेंट का समापन हो गया है। फाइनल मुकाबला बरेठी और तुलापुर के बीच हुआ जिसमें बरेठी की टीम ने पांच ओवर में तीन विकेट खोकर निर्धारित 51 रन बनाकर बिजई हुई।
विजेता खिलाड़ियों को जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह ने पुरस्कार वितरण करके सम्मानित किया है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीणों क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखर रही है। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कुमार यादव उर्फ दादा ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान अनिल सिंह, हिमांशु शर्मा , नसीम , राजेश हलवाई , पवन हलवाई , शिवांशु दुबे , मनोज वर्मा , सतीश गौतम , धनंजय सिंह हिमांशु सहित अन्य लोग मौजूद रहे , वही दूसरी तरफ विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के बाद जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह ने जिले में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए सैकड़ों असहाय लोगों में कंबल का वितरण किया है , कंबल पाकर वनवासियों के चेहरे खिल उठे थे।