Home जौनपुर मृतक के परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल

मृतक के परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल

632
0

पीड़ित परिवार और मुकदमे में फंसे लोगों को न्याय का दिलाया भरोसा

जौनपुर। शाहगंज विधायक व पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई के नेतृत्व में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को लतीफपुर गांव पहुंचा। जहां संदिग्ध हालत में मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बधाया। और फर्जी ढंग से मुकदमे में फंसाए गए ग्रामीणों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। गांव में सपा के वाहनों का काफिला घुसते देख महिलाएं व बच्चे पुलिस समझ घर छोड़कर भागने लगे।

मृतक सोनू बिन्द के घर पहुंचने पर जब उन्हें मालूम पड़ा कि पुलिस नहीं तो वे वहां पहुंच आए। गांव के पुरुष पहले ही डरवश पलायन कर चुके हैं। सपा प्रतिनिधिमंडल मृतक के पिता लकवा ग्रसित राममूरत बिन्द से मिलकर ढाढस बधाया और आर्थिक मदद दी। महिलाओं ने बताया कि पुलिस उन पर जुल्म कर रही है। घटना के दिन पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लोगों की पिटाई कर थाने उठा ले गयी। यहां तक कि महिलाओं को भी नहीं बख्शा।

पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि भाजपा शासन में केवल दलितों व पिछड़ों पर जुल्म हो रहा है। झूठे मुकदमे में फंसाकर इनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। जिसका प्रमाण शुक्रवार को यहां की घटना है। सोनू की हत्या होने का आरोप लगाते हुए जब ग्रामीण जब निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे तो पुलिस बिना पंचनामा कराए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने जब आवाज उठाने की कोशिश की तो एसपी सिटी के निर्देश पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक उनकी पिटाई कर उन्हें जेल भेज दिया।

पुलिस के जुल्म का शिकार हुए ग्रामीणों की सपा पूरी तरह मदद करेगी। और मुख्य सचिव व राज्यपाल से मिलकर मुकदमे वापस कराने की मांग करेगी। जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में इस मामले को विधानसभा और लोकसभा में उठाया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में मछलीशहर विधायक व पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, लल्लन यादव, डा.केपी यादव, राजनरायण बिन्द, हरेन्द्र यादव, श्याम नारयाण बिंद, राहुल त्रिपाठी, सतीश यादव त्रिदेव, हिशामुदीन, सेराज, रमेश बिंद व अन्य सपा नेता शामिल रहे।

Leave a Reply