सूरत। धर्म की नगरी सूरत में स्वामी श्री विनोदानंद सरस्वती जी महाराज के मुखारविंद से 22 दिसंबर 2019 से 01 जनवरी 2020 तक अमृतमयी श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। जिसमें सुबह 9:00 बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में लगभग 3100 माताएं बहनें शामिल हुई। यह कलश यात्रा कथा स्थल श्री राम जानकी मंदिर गोड़ादरा से प्रारंभ होकर लगभग 2.5 से 3 किलोमीटर आसपास दादा महादेव मंदिर तक गई और वहां से पुन: कथा स्थल तक वापस आई।
3100 श्री राम भक्त माताओं और बहनों का हुजूम देखने लायक था, सभी उत्साह से ओतप्रोत थी। राममय थी। इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से बदलापुर विधानसभा से चलकर आए हुए बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने हिस्सा लिया और स्वामी श्री विनोदानंद सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इतनी बड़ी संख्या में कलश यात्रा के लिए उपस्थित माताओं बहनों को देख कर विधायक ने कहा कि “मुझे उम्मीद नहीं थी, कि इतनी संख्या में कलश यात्रा निकलेगी। मैं तो सोच रहा था कि 20-21 माताएं व बहनें यात्रा में शामिल होगी। किन्तु आप सब के उत्साह और नारी शक्ती को प्रणाम करता हूँ।”
कथा का आयोजन अग्रणी उत्तर भारतीय समाज सेवी “मुन्ना तिवारी” के द्वारा किया गया है। इस कथा की विशेषता यह है विगत 2 वर्षों से यह कथा हो रही है यह तीसरा वर्ष है किंतु इस कथा के लिए निमंत्रण पत्र या प्रचार पत्र छपवाया नहीं गया है। इस कथा का निमंत्रण सभी मित्रों को रूबरू मिलकर और सोशल मीडिया के माध्यम से दिया जाता है। जितनी संख्या लोग निमंत्रण पत्र और प्रचार पत्र छपवाने के बावजूद लोग एकत्रित नहीं कर पाते उससे कहीं ज्यादा संख्या इस श्री रामकथा में उपस्थित होती है।