Home मुंबई जौनपुर के श्रीरामकथा वाचक को मुंबई में कथावाचन पर भरपूर मिल रहा...

जौनपुर के श्रीरामकथा वाचक को मुंबई में कथावाचन पर भरपूर मिल रहा है प्रतिसाद, उमङ रहा अपार भीङ

हमार पूर्वांचल
भदोही न्यूज़

ठाणे :जिले के उल्लहासनगर स्थित श्मशान रोड के बगल संकटमोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में हरिओम मानस सेवा संस्था के तत्वाधान में आयोजित संगीतमय श्री रामकथा ज्ञानयज्ञ में हो रहे नौदिवसीय कथा रस बरसात जो आदरणीय श्री श्री राहुल जी महाराज के मुखारबिन्दु से हो रही है उसमें संगीतमय कथा श्रवण करनेवाले भक्तजनों की अपार भीङ जुट रही है।

बता दें कि जौनपुर जिले के ही नेवढिया तहसील के बटऊआँ ग्राम के निवासी श्री श्री महाराज की शिक्षा दीक्षा काशी वनारस से हुई है जिस कारण एक एक शब्दो पर महाराज की पकङ मजबूत है।

बतातें चलें कि 13 दिसंम्बर से शुरु हुए कथा ज्ञान यज्ञ में हर रोज शाम 7 बजते ही भक्तजनो की अपार भीङ जुटने लगती है जहां रात को 10 बजे आरती के कार्यक्रम होने तक भक्तगण टस से मस नही हिलते है परंतु संगीतमय धुन के गायन भजन पर थिरकना भी नही भूलते।
गौरतलब हो कि 18 दिसम्बर की शाम जिसमें रामविवाह का प्रसंग हुआ था। जिसमें कन्यादान का रस्म सुभाष उपाध्याय जी ने सपरिवार निभाए थे जिसमे मंडल के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी सेवाधारी की तटस्था एवं व्यास जी राजकुमार दुबे जी के सोहर गायन ने तो समा़ँ ही बाँध डाला।

आखिर हो भी क्यों नहीं ? जहां जौनपुर के विवेक मिश्रा आर्गन पर, भदोही के दिनेश मिश्रा हारमोनियम पर, गोरखपुर के राधे ढोल पर, मिर्जापुर के गुडडु की पैड पर तथा जौनपुर के ही सोहित उपाध्याय कोरश पर एवं जौनपुर के ही राहुल जी महाराज व्यासपीठ पर हो तो वहां संगीतमय रामकथा में रसफुहार छिटकते रहने की गारंटी बढ जाती है। मिली हुई जानकारी के मुताबिक 20 दिसंम्बर को और अधिक भीङ जुटने की संभावनाँए है जिसमें कल्याण तथा नालासोपारा सहित मुंबई के भी विशिष्ट अतिथीगणो का आगमन हो सकता है।

Leave a Reply