मुंबई। देश के सुदूर क्षेत्रों में आदिवासी समाज के उत्थान को समर्पित एकल अभियान के अंतर्गत संस्था श्रीहरि सत्संग समिति, मुलुंड ने रविवार को मुलुंड (प) स्थित कालिदास सभागार में चक्रव्यूह नाटक का मंचन आयोजित किया। अतुल सत्य कौशिक द्वारा लिखित व निर्देशित इस आयोजन में नीतीश भारद्वाज ने भगवान कृष्ण की भूमिका को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन वनवासी क्षेत्रों से आए हुए प्रशिक्षित कथाकारों ने गीत, भजन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर सत्यनारायणज काबरा, नितिन डिडवानिया – मुख्य अतिथि, राधेश्यामजी अग्रवाल – विशेष अतिथि, अनिल मानसिंहका – राष्ट्रीय मंत्री उपस्थित थे। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों व मंचस्थ कलाकारों का सम्मान संस्था के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर किया।
कार्यक्रम का संयोजन मुलुंड समिति ने राजेंद्र अग्रवाल – अध्यक्ष पुरुष समिति और जागृति मानसिंहका – अध्यक्षा – महिला समिति के मार्गदर्शन में किया गया। जबकि संचालन वर्षा सरावगी, सुषमा अग्रवाल ने किया। आभार प्रदर्शन श्रुति अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारी स्वरुपजी गोयल, गोपाल कन्दोई, सुरेंद्र विकल, नारायण करवा व श्यामसुंदर खेतान आदि मौजूद थे।